चंदौली में 5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, सड़क पर बिखरे थे कपड़े, घास में मिला शव
- Shubhangi Pandey
- 28 Oct 2025 09:33:12 PM
चंदौली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 5 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। बच्ची का शव घर से 500 मीटर दूर घास में मिला। बच्ची के शरीर पर कपड़े नहीं थे। शरीर पर प्राइवेट पार्ट सहित कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजनों ने बलात्कार की आशंका जताई है। पुलिस ने बलात्कार और पॉक्सो की धाराएं जोड़कर मामला दर्ज कर लिया है। पूरी घटना नियामताबाद थाना क्षेत्र की है।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि बच्ची सोमवार शाम को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी। परिवार वाले देर रात तक उसकी तलाश करते रहे। फिर उन्हें घर से कुछ दूरी पर बने भूसे के भण्डार के बाहर बच्ची के कपड़े मिले। जब परिवार वालों ने तलाश की तो अंदर भूसे में उसका शव मिला। सूचना मिलने पर एसपी आदित्य लांगहे और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने बच्ची के कपड़े और घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।
परिजनों का बयान
लड़की के पिता ने बताया कि सोमवार को छठ को लेकर काफ़ी चहल पहल थी। घर के सभी बच्चे बाहर खेल रहे थे। लड़की रात 8 बजे तक बच्चों के साथ थी। इसके बाद वह लापता हो गई। जब काफी देर तक वह दिखाई नहीं दी तो हमने उसकी तलाश शुरू की। हम घाट पर भी उसे ढूंढने गए। वहां लोगों से पूछा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। लड़की के पड़ोसी ने बताया कि लड़की के लापता होने के बाद उसके पिता ने सबको फ़ोन किया। उसकी तलाश की गई। आस-पास के खेतों सहित हर जगह तलाश की गई। उन्होंने बताया कि घर से 500 मीटर दूर एक घर के पास पहुंचकर हमें घास के ढेर के बाहर लड़की के कपड़े मिले। शक होने पर जब हमने घास में तलाशी ली तो लड़की घास में ही मिली। उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। हम उसे तुरंत उठाकर डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



