Kannauj में लव जिहाद आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली
- Ankit Rawat
- 28 Oct 2025 09:38:16 PM
उत्तर प्रदेश के कन्नौज ज़िले में मंगलवार को लव जिहाद के मामले में एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी इमरान के पैर में गोली लगी है। वो मौके पर ही गिर पड़ा जिसके बाद पुलिस उसे अपनी गाड़ी में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई। पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
12वीं की छात्रा का किया था अपहरण
पुलिस और परिवार के बयानों के मुताबिक मामला तब शुरू हुआ जब इमरान ने 13 अक्टूबर को अपने गांव की एक 12वीं कक्षा की छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। लड़की की मां ने बताया कि उसने उसी गांव की एक मुस्लिम लड़की की मदद से उसकी बेटी को फंसाया था। उसने बताया, "इमरान मेरी बेटी को अलग-अलग जगहों पर ले गया और उसे बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया। उसने उस पर धर्म परिवर्तन कर उससे शादी करने का दबाव डाला।" लड़की तीन दिन पहले उसके चंगुल से भागने में कामयाब रही और सुरक्षित घर लौट आई।
लगातार परिवार को धमका रहा था आरोपी
लड़की के लौटने के बाद इमरान ने कथित तौर पर लड़की और उसके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। जब लड़की ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने बुर्के में उसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी और कैप्शन में लिखा, "शादी की सालगिरह मुबारक"। इस हरकत से आहत होकर लड़की की मां ने 26 अक्टूबर को तालग्राम थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
हिन्दू लड़कियों को फंसाने का आरोप
परिवार ने आगे दावा किया कि एक निजी अस्पताल में काम करने वाला इमरान इलाज के लिए आने वाली हिंदू युवतियों को निशाना बनाता था। मां ने आरोप लगाया, "वह सोशल मीडिया के ज़रिए लड़कियों को फंसाता है और बाद में उन्हें धमकाने के लिए उनके वीडियो अपलोड करता है।" एफआईआर के बाद सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने आरोपी की तुरंत तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीमों ने 26 अक्टूबर को उसके घर पर छापा मारा लेकिन इमरान पहले ही फरार हो चुका था। सुराग जुटाने के लिए उसके पिता जाबिर खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पिता से पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार तड़के इमरान के मोबाइल की लोकेशन तालग्राम-अमोलर रोड पर ट्रेस की।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



