कमरे में बंद थी भतीजी, दरवाजा खुलते ही दिखा प्रेमी, चाचा ने की ऐसी हरकत कि सब रह गए दंग
- Ankit Rawat
- 30 Oct 2025 11:05:50 PM
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया और गांव वालों की पिटाई से उसकी जान चली गई। मृतक का नाम रवि (35) था, जो पर्च्छ गांव में अपनी प्रेमिका मनीषा (18) से मिलने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि मनीषा की जबरन शादी कराई जा रही थी। इसी वजह से रवि अपनी प्रेमिका से आखिरी बार मिलने आया था। लेकिन जो हुआ उसने पूरे गांव को हिला दिया।
भतीजी के कमरे में था प्रेमी
जानकारी के मुताबिक मनीषा उस वक्त कमरे में बंद थी। जब उसके चाचा पिंटू ने आवाज लगाई – “दरवाजा खोल मनीषा” तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। थोड़ी देर बाद दरवाजा खुला तो सबके होश उड़ गए। कमरे में एक नौजवान लड़का रवि मौजूद था। ये देखकर पिंटू आग बबूला हो गया। उसने रवि को पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। इसके बाद पूरे घर में हंगामा मच गया और गांव के कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए।
लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला
गुस्से में भरे लोगों ने रवि को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। किसी ने उसे पानी तक नहीं दिया। वो बार-बार रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। लगातार पिटाई से रवि की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक लोगों को अपनी गलती का एहसास हुआ सब खत्म हो चुका था।
चाचा ने की आत्महत्या की कोशिश
रवि की मौत के बाद मनीषा का चाचा पिंटू डर गया कि अब पुलिस उसे ही दोषी ठहराएगी। घबराहट में उसने खुदकुशी की कोशिश की। गांव में अफरातफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रवि और पिंटू दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। पिंटू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, जब मनीषा को रवि की मौत की खबर मिली तो उसने भी खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। फिलहाल उसे मौदहा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार की अलग कहानी
वहीं मनीषा के परिवार का कहना है कि असल में रवि ने ही पिंटू पर चाकू से हमला किया था। मनीषा की दादी ने बताया कि वो बाहर गई थी और लौटकर देखा तो रवि घर के अंदर था। दादी के मुताबिक मनीषा पहले भी रवि के साथ भाग चुकी थी इसलिए परिवार पहले से नाराज़ था।
पुलिस का बयान
हमीरपुर की एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि पर्च्छ गांव में दो गुटों में झगड़ा हुआ था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक घायल है। लड़की ने भी खुद को चोट पहुंचाई है, जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



