Kanpur में लिव-इन का खौफनाक अंत! Rohit निकला Waheed, प्रेमिका की हत्या कर हुआ चंपत
- Ankit Rawat
- 02 Nov 2025 06:43:05 PM
कानपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रोहित नाम से पहचान बताने वाला वहीद नाम का युवक अपनी प्रेमिका भारती गौतम के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था। लेकिन उसी ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और घर में ताला लगाकर फरार हो गया। शनिवार को घर से बदबू आने और गेट के नीचे से खून बहने पर जब पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
तख्त के नीचे मिला भारती का शव
पुलिस जब मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था। भारती का शव तख्त के नीचे चादर से ढका हुआ मिला और वो सड़ चुका था। कमरे में खून के निशान भी मिले। पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी वहीद की तलाश शुरू कर दी। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार ने बताया कि महिला की हत्या कैसे की गई, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
रोहित बनकर पहचान छिपाई
मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि आरोपी युवक का असली नाम वहीद है, जो नौबस्ता इलाके का रहने वाला है। मोहल्ले वालों को वो रोहित के नाम से जानता था और उन्हें यही लगता था कि वो हिंदू है। भारती के रिश्तेदारों का कहना है कि वहीद और भारती के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। बावजूद इसके दोनों साथ रह रहे थे। बुधवार की सुबह वहीद घर के बाहर बैठा दिखा था, उसने पड़ोसियों से कहा कि उसे नींद नहीं आ रही। इसके बाद से दोनों नजर नहीं आए।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
शक्कर मिल खलवा निवासी भारती की मां की मौत करीब आठ महीने पहले हो गई थी। इसके बाद वो मां के घर वापस आ गई और वहीद उर्फ रोहित के साथ वहीं रहने लगी। शनिवार को जब घर से बदबू आने लगी और गेट के नीचे से खून बहता दिखा तो लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस जब पहुंची तो घर में ताला बंद था, जिसे तोड़ने पर पूरा मामला सामने आया।
पांच बहनों में सबसे छोटी थी भारती
भारती के मौसेरे भाई सोनू ने बताया कि उनकी मौसी की पांच बेटियां थीं और भारती सबसे छोटी थी। तीन बहनों की पहले ही मौत हो चुकी है। अब भारती की भी इस तरह से हत्या हो गई, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
पुलिस के निशाने पर वहीद
फिलहाल पुलिस ने आरोपी वहीद के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। मोबाइल फोन भी गायब है, जिसे ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



