Online Romance बना मुसीबत! Dating App पर इंजीनियर का दिवाला, प्यार के जाल में फंसकर गंवाए 66 लाख रुपये
- Ankit Rawat
- 03 Nov 2025 02:28:20 PM
नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां डेटिंग ऐप पर दोस्ती करना एक इंजीनियर को बहुत भारी पड़ गया। तीन साल तक ऑनलाइन चैटिंग करने के बाद भी वो युवती से एक बार नहीं मिला, लेकिन भरोसे के चलते उसके प्यार में इतना फंसा कि अपनी मेहनत की कमाई के 66 लाख रुपये गंवा बैठा। अब जब सच सामने आया तो उसके होश उड़ गए।
डेटिंग ऐप पर हुई मुलाकात
नोएडा सेक्टर-62 में रहने वाले इंजीनियर कपिल देव ने बताया कि जून 2023 में उन्हें डेटिंग ऐप पर शुभांगी मोंटी सैनी नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। चैटिंग शुरू हुई तो युवती ने खुद को प्रोफेशनल बताया और कहा कि उसे घूमना-फिरना बहुत पसंद है। धीरे-धीरे दोनों की बातें बढ़ीं और रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदल गया।
पहले मांगे पांच हजार फिर शुरू हुआ ठगी का खेल
कुछ हफ्ते बाद युवती ने बताया कि उसकी नौकरी चली गई है और उसे कुछ पैसों की जरूरत है। कपिल ने भरोसे में आकर पहली बार उसे 5 हजार रुपये भेजे। इसके बाद बहाने पर बहाने बनते रहे—कभी इलाज के नाम पर, कभी इमरजेंसी खर्च के लिए। इंजीनियर ने बिना सोचे-समझे हर बार उसकी मदद की और तीन साल में 66 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
वीडियो कॉल और ब्लैकमेलिंग का शक
कपिल ने पुलिस को बताया कि कुछ समय बाद शुभांगी की जगह उसके साथ एक वकील और 2-3 अन्य लोग बात करने लगे। तब जाकर उसे शक हुआ। अंदेशा है कि युवती ने वीडियो कॉल के जरिए कोई निजी रिकॉर्डिंग की होगी, जिसे दिखाकर ठगों ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। जब उसने पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई।
आखिरकार खुला खेल, पुलिस ने शुरू की जांच
धोखाधड़ी से परेशान होकर पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। मामला साइबर थाने पहुंचा जहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ठगों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कई और लोगों को भी इसी तरह डेटिंग ऐप के जरिए निशाना बना चुके हो सकते हैं।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि डेटिंग ऐप पर मिलने वाले लोगों पर तुरंत भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को पैसे न भेजें और वीडियो कॉल पर निजी बातें या तस्वीरें शेयर करने से बचें। नोएडा पुलिस ने भी लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, इसलिए जागरूक रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



