OYO होटल में इंजीनियर की मौत ने बढ़ाई सनसनी, कमरे में लैपटॉप, शराब और राज़ की गुत्थी
- Ankit Rawat
- 06 Nov 2025 06:07:48 PM
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक OYO होटल के कमरे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। होटल के कमरे नंबर 3 में 27 साल का रजत प्रताप सिंह तीन दिन से ठहरा हुआ था। बुधवार सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो स्टाफ को शक हुआ। पुलिस को बुलाया गया और दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। रजत का शव फंदे से लटका हुआ था।
तीन दिन से होटल में ठहरा था रजत
मेरठ के गंगानगर के रक्षापुरम का रहने वाला रजत नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। उसकी करीब 1.25 लाख रुपये की मासिक सैलरी थी। परिजनों का कहना है कि वो अचानक 2 नवंबर से गाजियाबाद के शक्तिखंड स्थित होटल में ठहरा हुआ था। ऐसे में परिवार के लिए ये रहस्य है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया।
कमरे में मिला लैपटॉप, मोबाइल और शराब
कमरे की टेबल पर रजत का लैपटॉप, मोबाइल और शराब की बोतलें पड़ी थीं। कुछ बोतलें खाली थीं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो लगातार शराब पी रहा था। पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। अब लैपटॉप और मोबाइल की जांच की जा रही है ताकि ये पता चल सके कि कहीं किसी आर्थिक नुकसान या ऑनलाइन ट्रेडिंग में घाटे का मामला तो नहीं।
लड़की का एंगल भी आया सामने
परिवार ने बताया कि रजत का एक लड़की से परिचय था और वो काफी समय से उसे परेशान कर रही थी। पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है कि कहीं उस लड़की का इस पूरी घटना में कोई रोल तो नहीं है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात भी रजत के कमरे में एक लड़की आई थी और कुछ देर बाद चली गई थी। ये लड़की कौन थी और आखिरी बार रजत से क्या बात हुई, ये सवाल अब जांच का हिस्सा हैं।
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत का असली कारण साफ हो सके। फिलहाल ये साफ नहीं है कि रजत ने खुदकुशी की या किसी ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया। होटल के CCTV फुटेज और कॉल रिकॉर्डिंग्स खंगाले जा रहे हैं। रजत के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ जारी है। रजत की मौत ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि एक अच्छा-खासा कमाने वाला इंजीनियर आखिर इतनी बड़ी मानसिक परेशानी में कैसे फंस गया कि उसे ये कदम उठाना पड़ा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



