Anjali बनी ' मुस्कान', रील्स की दीवानी पत्नी ने रच डाली मौत की कहानी, पति के सीने पर बैठकर बरसाईं गोलियां
- Ankit Rawat
- 07 Nov 2025 04:41:05 PM
मेरठ में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां अंजलि नाम की महिला ने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर अपने पति राहुल को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को जिस अंदाज में अंजाम दिया गया उसे सुनकर लोग हैरान हैं। अजय ने राहुल के सीने पर बैठकर तमंचे से एक के बाद एक कई गोलियां उतार दीं। पुलिस ने इस मर्डर केस का खुलासा कर अंजलि और अजय को गिरफ्तार कर लिया है।
प्यार में पागल पत्नी बनी कातिल
पुलिस की जांच में सामने आया कि अंजलि रील्स बनाने की बहुत शौकीन थी। उसका पति राहुल भी उसके इस शौक में साथ देता था। दोनों सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो बनाते थे और खुश नजर आते थे। लेकिन इसी बीच अंजलि की जिंदगी में अजय की एंट्री हो गई। शादीशुदा होने के बावजूद अंजलि अजय के प्यार में दीवानी हो गई। दोनों का अफेयर बढ़ता गया और राहुल को इसकी भनक लग गई।
जब पति ने जताई आपत्ति तो रच दी साजिश
राहुल ने कई बार अंजलि को समझाने की कोशिश की लेकिन वो अजय से मिलने से बाज नहीं आई। बात बढ़ी तो राहुल ने अपनी पत्नी की करतूत घरवालों को बताने की बात कही। इसी बात से डरकर अंजलि ने प्रेमी अजय के साथ मिलकर कत्ल की साजिश रच डाली। 1 नवंबर की रात अजय ने राहुल को पार्टी के बहाने बुलाया। दोनों ने शराब पी और थोड़ी ही देर बाद अजय ने राहुल के सीने पर बैठकर फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर ही राहुल की मौत हो गई।
पुलिस ने ऐसे खोला राज
कत्ल के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगालने पर पूरा राज खुल गया। सीडीआर से पता चला कि हत्या के वक्त अंजलि और अजय लगातार बात कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है। फिलहाल अंजलि और अजय दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस वारदात ने फिर साबित कर दिया कि प्यार का अंधापन इंसान को कितना गिरा सकता है। मेरठ में लोग अब इस नई 'मुस्कान' यानी अंजलि के किस्से से सहमे हुए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



