Azamgarh Encounter: 50 हजार का इनामी वाकिफ ढेर, STF ने मुठभेड़ में भेजा यमलोक, दर्ज थे 44 से ज्यादा केस
- Shubhangi Pandey
- 07 Nov 2025 05:31:57 PM
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गुरुवार देर रात हुई जबरदस्त मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ (STF) ने 50 हजार के इनामी अपराधी वाकिफ को मार गिराया। वाकिफ लंबे समय से पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। उस पर गौ तस्करी, हत्या, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर आरोप थे।
जंगल में छिपा था वाकिफ
जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ को गुरुवार शाम गुप्त सूचना मिली कि वाकिफ रौनापार थाना क्षेत्र के एक जंगल में अपने साथियों के साथ छिपा हुआ है और किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा है। डिप्टी एसपी डीके शाही की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही वाकिफ ने आत्मसमर्पण करने के बजाय अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली वाकिफ को लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
44 से ज्यादा अपराधों में था वांछित
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक वाकिफ आजमगढ़ जिले का रहने वाला था और उसके खिलाफ 44 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें 15 से अधिक गौ तस्करी के केस, तीन हत्या के प्रयास, चार लूट और कई चोरी के मामले शामिल थे। इसके अलावा, उस पर अवैध हथियार रखने और सीमापार तस्करी का भी आरोप था। 2023 में गोरखपुर में हुए गौ तस्करी मामले में उसका नाम सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। वाकिफ का गिरोह पूर्वांचल और नेपाल बॉर्डर के रास्ते सक्रिय था और गायों की तस्करी का नेटवर्क चला रहा था।
मुठभेड़ में बरामद हुए हथियार
मुठभेड़ के बाद एसटीएफ को मौके से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। टीम ने पूरे इलाके को सील कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वाकिफ के दो साथी मौके से भाग निकले और उनकी तलाश जारी है।
पुलिस बोली- खत्म हुआ सिरदर्द
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि वाकिफ लंबे समय से पूर्वांचल में आतंक का पर्याय बन चुका था। वो आए दिन इलाके में लूट और तस्करी की वारदातों को अंजाम देता था। उसकी मौत के बाद अब पुलिस को राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि वाकिफ के गिरोह से ग्रामीण बेहद परेशान थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



