ग्रेटर नोएडा में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, धार्मिक उन्माद फैलाने और हवाला से करोड़ों की फंडिंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
- Shubhangi Pandey
- 09 Nov 2025 12:50:18 PM
उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र से बड़ी कार्रवाई करते हुए फरहान नबी सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। फरहान पर धार्मिक पुस्तकों के नाम पर समाज में नफरत फैलाने और विदेश से हवाला के जरिए करोड़ों रुपये मंगाने का आरोप है। एटीएस को इस बात की जानकारी मिली थी कि कासना स्थित एक निजी कंपनी से ऐसी किताबें छापी और बांटी जा रही हैं जो धार्मिक तनाव पैदा कर सकती हैं।
कंपनियों के जरिए फैलाया जा रहा था उन्माद
जांच के दौरान पता चला कि फरहान नबी, नासी तोर्बा और कुछ अन्य लोगों ने कई कंपनियां बनाई थीं — M/S Istanbul International Pvt. Ltd., M/S Hakikat Vakfi Foundation और M/S Real Global Express Logistic Pvt. Ltd.। इन कंपनियों के जरिए ग्रेटर नोएडा के Hakikat Printing Publication (D-192, साइट EPIP, कासना) से धार्मिक उन्माद भड़काने वाली किताबें छापी जा रही थीं। एटीएस का कहना है कि इन प्रकाशनों का मकसद समाज में धार्मिक नफरत और वैमनस्य फैलाना था। इतना ही नहीं, इन गतिविधियों के लिए विदेश से करोड़ों रुपये हवाला चैनल के जरिए भेजे जा रहे थे।
बांग्लादेशियों को दी जाती थी शरण
एटीएस की जांच में सामने आया कि फरहान तुर्की और जर्मनी से आने वाले लोगों को बिना किसी सरकारी सूचना के अपने यहां ठहराता था। वो भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को शरण देने में भी शामिल था। पुलिस का कहना है कि ये पूरी साजिश एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए चलाई जा रही थी, जिसका उद्देश्य भारत में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ना था।
हवाला से आए 11 करोड़ रुपये
एटीएस के मुताबिक फरहान और नासी तोर्बा ने हवाला के जरिए करीब 11 करोड़ रुपये भारत में मंगाए। इस रकम से अमरोहा और पंजाब में मदरसों, मस्जिदों और कंपनियों के नाम पर जमीनें खरीदी गईं। इस पूरे फंडिंग नेटवर्क को अब एटीएस ने खंगालना शुरू कर दिया है।
एटीएस ने दबोचा फरहान नबी
मामले की गहराई से जांच के बाद एटीएस ने M/S Istanbul International Pvt. Ltd. के सह-निदेशक फरहान नबी सिद्दीकी को ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल फरहान से पूछताछ चल रही है और पुलिस उसके विदेशी संपर्कों, बैंक लेनदेन और हवाला नेटवर्क की जांच कर रही है।
एटीएस की कार्रवाई से हड़कंप
फरहान की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने दावा किया कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। यूपी एटीएस की ये कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि राज्य में किसी भी तरह की नफरत या उन्माद फैलाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



