मेरठ में हत्यारी पत्नियों का आतंक! काजल ने प्रेमी संग रची पति की मौत की साजिश, नहर में फेंका शव
- Shubhangi Pandey
- 09 Nov 2025 01:52:54 PM
मेरठ से एक बार फिर रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां काजल नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि काजल ने पहले पति को नशे की गोलियां खिलाईं और फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया। बाद में शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी काजल, उसके प्रेमी आकाश और साथी बादल को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है।
8 साल की शादी का अंत बना मौत का खेल
रसूलपुर गांव के रहने वाले अनिल की शादी करीब 8 साल पहले काजल से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। परिवार सामान्य चल रहा था लेकिन काजल की ज़िंदगी में गांव के ही युवक आकाश की एंट्री ने सब बदल दिया। दोनों के बीच प्रेम संबंध पनपने लगे। गांव में जब इस रिश्ते की भनक लगी तो पंचायत बैठी, लेकिन बदनामी के डर से अनिल के परिवार ने मामला दबा दिया।
गुमशुदगी से शुरू हुआ मामला
26 अक्टूबर को अनिल अचानक घर से गायब हो गया। भाई ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर 5 नवंबर को अनिल के भाई ने नई तहरीर दी कि उसे शक है कि उसके भाई की हत्या काजल, उसके प्रेमी आकाश और आकाश के दोस्त बादल ने की है। पुलिस ने तुरंत जांच तेज कर दी।
प्रेमी संग रची साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि काजल और आकाश ने मिलकर हत्या की पूरी प्लानिंग बनाई थी। आकाश ने काजल को नशे की गोलियां दीं। योजना के मुताबिक काजल ने पति अनिल को गोलियां खिला दीं जिससे वो बेहोश हो गया। इसके बाद काजल, आकाश और बादल ने अनिल को बाइक से सिवाल खास गंग नहर पुल के पास ले जाकर मारने की कोशिश की। पहले काजल ने अपने दुपट्टे से पति का गला घोंटने की कोशिश की लेकिन जब वो पूरी तरह नहीं मरा तो आकाश और बादल ने मिलकर उसका काम तमाम कर दिया। फिर शव को नहर में फेंक दिया गया।
पुलिस ने किया खुलासा
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल सामान और बाइक भी बरामद कर ली है। फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



