शर्मनाक वारदात से दहला Hamirpur! दरिंदों ने किया ऐसा खेल कि कांप गई रूह, गांव में पसरा सन्नाटा
- Ankit Rawat
- 10 Nov 2025 07:18:39 PM
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक गांव ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। 16 साल की किशोरी के साथ तीन युवकों ने जो कुछ किया वो दिल दहला देने वाला है। पहले सामूहिक दुष्कर्म फिर विरोध करने पर तेजाब पिला दिया। पीड़िता की हालत इतनी गंभीर हो गई कि झांसी मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर करना पड़ा। पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया लेकिन बाकी दो फरार हैं।
रात के अंधेरे में घर में घुसे हैवान
28 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे जलालपुर थाना क्षेत्र के गांव में ये वारदात हुई। तीनों आरोपी दीवार फांदकर छत के रास्ते घर में घुसे। सो रही लड़की को ऊपरी कमरे में ले गए। वहां मिलकर पहले दुष्कर्म किया। जब वो चीखी और विरोध किया तो मुंह में तेजाब उड़ेल दिया तो वो बेहोश हो गई। परिजनों ने किसी तरह सरीला सीएचसी पहुंचाया। वहां से उरई मेडिकल कॉलेज फिर झांसी और आखिर में लखनऊ भेजा गया। झांसी में 12 दिन तक इलाज चला लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
पैसे की कमी बनी काल
लखनऊ के अस्पताल ने सर्जरी के लिए आठ लाख रुपये मांगे। दवाइयां बाहर से लाने को कहा। गरीब परिवार के पास इतने पैसे कहां से आते। मजबूरन बेटी को हमीरपुर जिला अस्पताल लाए। वहां से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवार इलाज के बोझ तले दबा हुआ है। हर तरफ बस एक सवाल कि बेटी बच पाएगी या नहीं।
पुलिस का एक्शन
मामले में पुलिस हरकत में आई। झांसी अस्पताल में महिला उपनिरीक्षक की मौजूदगी में पीड़िता का बयान वीडियो पर रिकॉर्ड किया। एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। वहीं दुष्कर्म तेजाब पिलाने जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी दोनों फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं। गांव में दहशत का माहौल है। लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं। ये घटना समाज को आईना दिखा रही है। मासूम बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस जल्द बाकी आरोपियों को पकड़े और सख्त सजा दिलाए ताकि ऐसे हैवानों को सबक मिले। पीड़िता की जिंदगी बचाना अब सबसे बड़ी चुनौती है। पूरा इलाका सदमे में डूबा हुआ है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



