58 हजार करोड़ की ‘Crypto Queen’! 1.28 लाख लोगों को लगाया चूना, कैसे बनी ठगी की महारानी?
- Ankit Rawat
- 13 Nov 2025 04:24:31 PM
क्या आपने कभी सोचा है कि कोई एक इंसान कितने लोगों को ठग सकता है? 10, 100 या शायद 1000? लेकिन आज हम जिस महिला की कहानी बता रहे हैं उसने अकेले 1,28,000 लोगों को ठग लिया। दुनिया उसे ‘क्रिप्टो क्वीन’ (Crypto Queen) के नाम से जानती है । 47 साल की झिमिन कियान (Zhimin Qian) या यादी झांग जिसने ठगी करके 58 हजार करोड़ रुपये जमा कर लिए।
पोंजी स्कीम के नाम पर लोगों को फंसाया
झिमिन कियान ने साल 2014 में एक फर्जी क्रिप्टो कंपनी शुरू की। उसने लोगों को कहा कि वो इसमें निवेश करें और जल्द ही कई गुना मुनाफा कमाएं। लोगों ने अपने जीवन भर की जमा पूंजी, पेंशन फंड और बचत उसके हवाले कर दिए। 2014 से 2017 के बीच करीब 1.28 लाख निवेशकों ने उस पर भरोसा किया। लेकिन असली चाल तो कुछ और थी। इन पैसों को कंपनी में निवेश करने के बजाय झिमिन ने उनसे बिटकॉइन खरीद डाले। जब तक लोगों को सच पता चला वो फर्जी पासपोर्ट बनवाकर चीन से फरार हो चुकी थी और ब्रिटेन में नई पहचान के साथ रह रही थी।
लंदन में मिला अरबों का खजाना
2021 में लंदन पुलिस ने हैम्पस्टेड हीथ इलाके में एक आलीशान हवेली पर छापा मारा। वहां से पुलिस को 60,000 से ज्यादा बिटकॉइन मिले, जो करीब 530 अरब रुपये (5 अरब पाउंड) के थे। साथ ही घर से महंगे कपड़े, जूलरी, लक्जरी बैग्स और ढेरों गिफ्ट पैकेज बरामद हुए। झिमिन ब्रिटेन में खुद को एक अमीर हीरा व्यापारी की बेटी बताकर आलीशान जिंदगी जी रही थी। लेकिन एक और बड़ी प्रॉपर्टी खरीदते समय जब वो पैसों के स्रोत का सबूत नहीं दे पाई तब उसका राज खुल गया।
डायरी से खुला ‘रानी’ बनने का सपना
छापेमारी के दौरान पुलिस को झिमिन की एक डायरी मिली। उसमें लिखा था कि वो स्वीडन में एक किला खरीदना चाहती थी और “लिबरलैंड” नाम के काल्पनिक देश की रानी बनना चाहती थी। डायरी में दर्ज इन सपनों ने पुलिस को हैरान कर दिया। ब्रिटिश अधिकारियों ने जब मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की तो सामने आया कि ये मामला ब्रिटेन के इतिहास की सबसे बड़ी क्रिप्टो ठगी में से एक है।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
कई सालों तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहने के बाद अप्रैल 2024 में झिमिन आखिरकार गिरफ्तार कर ली गई। वो अपने लक्जरी बेडरूम में आराम कर रही थी जब पुलिस ने छापा मारा। अदालत ने उसे 11 साल की सजा सुनाई। उसके मलेशियाई पार्टनर सेंग होक लिंग को भी 4 साल 11 महीने की सजा मिली।
दुनिया हिल गई ‘Crypto Queen’ की ठगी से
झिमिन की ठगी ने दुनिया भर के निवेशकों को हिलाकर रख दिया। लोगों का भरोसा तो टूटा ही, साथ ही सरकारों को भी क्रिप्टो स्कीम्स के नियमन पर सख्त कदम उठाने पड़े।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



