नवरात्रि पर शेरनी बनी यूपी पुलिस की बेटियां, एनकाउंटर में बदमाश को गिराया, पैर पकड़कर मांगता रहा माफी
- Shubhangi Pandey
- 23 Sep 2025 12:24:58 PM
नवरात्रि का दूसरा दिन था, पूरे देश में शक्ति की आराधना हो रही थी। उसी दिन गाजियाबाद की महिला पुलिस ने ऐसा दम दिखाया कि हर कोई कह उठा — असली दुर्गा तो ये हैं। महिला थाने की टीम ने लूट और चोरी करने वाले एक बदमाश को एनकाउंटर में धर दबोचा। ये एनकाउंटर सिहानीगेट थाना क्षेत्र में हुआ जहां बदमाश पुलिस से भिड़ गया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी और वो घायल हो गया।
गिरते ही रोने लगा बदमाश
गोली लगते ही बदमाश जमीन पर गिर गया और रोते हुए माफी मांगने लगा। उसने महिला पुलिसकर्मियों के पैर पकड़कर कहा, "मुझे माफ कर दो, गलती हो गई।" लेकिन महिला पुलिस ने भी सख्त तेवर में जवाब दिया — "अब फिर पुलिस पर गोली चलाएगा?" ये नजारा वहां मौजूद हर शख्स के रोंगटे खड़े कर गया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी की स्कूटी, एक मोबाइल फोन, एक टैबलेट, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया है। महिला पुलिस की इस बहादुरी की चर्चा अब पूरे जिले में हो रही है। एनकाउंटर के दौरान कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ, ये पुलिस की सूझबूझ का नतीजा है।
ऑपरेशन लंगड़ा में महिला पुलिस की एंट्री
यूपी पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' इन दिनों अपराधियों पर भारी पड़ रहा है। रोज कहीं न कहीं पुलिस एनकाउंटर कर बदमाशों को लंगड़ा कर रही है। अब इस अभियान में महिला पुलिसकर्मी भी कंधे से कंधा मिलाकर जुड़ गई हैं। गाजियाबाद की घटना इसका ताजा उदाहरण है।
सोनभद्र में भी चला पुलिस का बुलडोजर
सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, सोनभद्र जिले में भी पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को घायल करके गिरफ्तार किया है। ये दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और कई चोरी की वारदातों में शामिल थे। पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश में उन्हें गोली लगी। इनके पास से दो देसी तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
सीओ सिटी रणधीर मिश्रा की टीम को मिली कामयाबी
सोनभद्र में कार्रवाई सीओ सिटी रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में की गई। पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर इन बदमाशों को दबोचा। इनमें से एक पर 25 हजार का इनाम था। पूछताछ में और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



