क्या बार-बार बिगड़ रहे काम नज़र का है असर? शनिवार को अपनाएं ये टोटके
- Ankit Rawat
- 08 Nov 2025 03:44:09 PM
हमारे समाज में "नज़र लगना" या "बुरी नज़र" का कॉन्सेप्ट बहुत पुराना है. कहा जाता है कि जब कोई व्यक्ति आपकी तरक्की, खूबसूरती या खुशियों को जलन भरी नजर से देखता है, तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा आपको प्रभावित कर सकती है. इस कारण अचानक सब कुछ बिगड़ने लगता है — घर में तनाव बढ़ जाता है, बच्चे बीमार पड़ जाते हैं या बिना वजह मन उदास रहने लगता है. ज्योतिष और परंपराओं में शनिवार का दिन नज़र उतारने के लिए बेहद खास माना गया है, क्योंकि ये दिन शनि देव को समर्पित है और वे नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करते हैं.
नज़र लगने के संकेत
कहा जाता है कि जब किसी को बुरी नज़र लगती है, तो उसका असर तुरंत या धीरे-धीरे दिखने लगता है. जैसे – अचानक सिरदर्द होना, बिना वजह बेचैनी महसूस होना, काम में रुकावट आना या छोटे बच्चों का लगातार रोते रहना. कई बार घर का वातावरण भी भारी लगने लगता है. इन सब संकेतों को अनदेखा नहीं करना चाहिए, बल्कि तुरंत नज़र उतारने के उपाय अपनाने चाहिए.
शनिवार को क्यों खास माना जाता है?
शनिवार का दिन शनि देव का दिन है और शनि न्याय के देवता माने जाते हैं. वो बुरे कर्मों का फल तो देते ही हैं, साथ ही बुरे प्रभावों से मुक्ति भी दिलाते हैं. इसलिए शनिवार को नज़र उतारना शुभ माना जाता है. इस दिन किए गए उपाय जल्दी असर दिखाते हैं और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव करते हैं.
ऐसे करें शनिवार को नज़र उतारने का उपाय
1. काली मिर्च और नमक का उपाय
शनिवार को सात साबुत काली मिर्च के दाने, एक चुटकी नमक और एक लाल मिर्च लेकर नजर लगे व्यक्ति के सिर से सात बार उल्टी दिशा में उतारें. इसके बाद इन्हें जलती आग या चूल्हे में डाल दें. माना जाता है कि ऐसा करने से बुरी नज़र का प्रभाव तुरंत खत्म हो जाता है.
2. सरसों के तेल का दीपक जलाएं
शनिवार शाम को घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. अगर संभव हो तो उसमें एक लौंग डाल दें. शनि देव की कृपा से घर की नकारात्मकता दूर होती है और नजर दोष खत्म होता है.
3. नींबू और लाल मिर्च का टोटका
व्यापार या घर में नज़र लगने पर एक नींबू में सात लाल मिर्चें डालकर दुकान या घर के मुख्य द्वार पर टांग दें. ये उपाय नजर और बुरी ऊर्जा से रक्षा करता है.
4. काले तिल और सरसों के दाने से उपाय
शनिवार की सुबह काले तिल, सरसों के दाने और थोड़ा कपूर मिलाकर जलाएं. फिर उस धुएं को पूरे घर में फैलाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मकता बढ़ती है.
छोटे बच्चों की नज़र ऐसे उतारें
बच्चों को नज़र बहुत जल्दी लगती है. शनिवार के दिन बच्चे के सिर से सात बार नजर उतारकर एक लोहे के बर्तन में थोड़ा नमक और राई जलाएं. फिर बच्चे के ऊपर से धुआं घुमाएं. इससे नजर दोष दूर हो जाता है.
शनि देव की कृपा से मिलेगी सुरक्षा
शनिवार को शनि देव की पूजा और दान करने से न केवल नज़र दोष खत्म होता है बल्कि जीवन में स्थिरता भी आती है. काले तिल, तेल और उड़द दान करना शुभ माना जाता है. जो व्यक्ति शनिवार को नियमित रूप से ये छोटे उपाय करता है, उसकी जिंदगी में धीरे-धीरे सकारात्मकता और शांति आने लगती है. बता दें कि नज़र लगना सिर्फ एक मान्यता नहीं बल्कि ऊर्जा का प्रभाव भी है. शनिवार को किए गए ये छोटे उपाय न केवल नज़र उतारने में मदद करेंगे बल्कि आपके जीवन से नकारात्मकता भी दूर करेंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



