इन तारीखों में जन्मे बच्चे होते हैं बहुत लकी, इनका साथ हर किसी की किस्मत बदल देता है
- Shubhangi Pandey
- 12 Nov 2025 12:49:10 PM
हर बच्चा अपने माता-पिता के लिए अनमोल होता है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिनका जन्म ही खुशकिस्मती और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है. कहते हैं कि इन बच्चों के आने से घर का वातावरण बदल जाता है, सुख-समृद्धि बढ़ती है और माता-पिता की किस्मत चमक जाती है. आइए जानते हैं ऐसी कौन-सी तारीखें हैं जिनमें जन्म लेने वाले बच्चे बेहद लकी माने जाते हैं।
1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे बच्चे
इन तारीखों में जन्म लेने वाले बच्चे सूर्य ग्रह से प्रभावित होते हैं. सूर्य शक्ति, नेतृत्व और आत्मविश्वास का प्रतीक है. ऐसे बच्चे बहुत आत्मनिर्भर और समझदार होते हैं. ये बचपन से ही अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं और आगे चलकर जीवन में बड़ी सफलता हासिल करते हैं. इन बच्चों के जीवन में पैसों और सम्मान की कभी कमी नहीं रहती.
3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे बच्चे
इन बच्चों पर गुरु ग्रह यानी बृहस्पति की विशेष कृपा रहती है. ये स्वभाव से बहुत समझदार, दयालु और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. ये जहां भी जाते हैं, वहां पॉजिटिव माहौल बना देते हैं. इनके आने से घर में खुशियां और तरक्की आती है. ज्योतिष के अनुसार, ये बच्चे भविष्य में शिक्षक, गाइड, नेता या समाजसेवी के रूप में लोगों का मार्गदर्शन करते हैं.
5, 14 और 23 तारीख को जन्मे बच्चे
इन बच्चों पर बुध ग्रह का प्रभाव होता है. बुध बुद्धि, संवाद और चपलता का ग्रह है. इसलिए इन बच्चों में बोलने की और सीखने की अद्भुत क्षमता होती है.
ये बच्चे जीवन में बहुत तेजी से आगे बढ़ते हैं और जहां जाते हैं, वहां अपनी समझदारी और चतुराई से सभी को प्रभावित कर देते हैं. ऐसे बच्चे माता-पिता के लिए सौभाग्य लाते हैं और घर में आर्थिक प्रगति के योग बढ़ाते हैं.
6, 15 और 24 तारीख को जन्मे बच्चे
इन तारीखों में जन्मे बच्चे शुक्र ग्रह से जुड़े होते हैं. ये सुंदरता, प्रेम और सौभाग्य के प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे बच्चे बचपन से ही आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं. इनके घर में आने से परिवार में प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है. ये कला, संगीत और रचनात्मक क्षेत्रों में खास प्रतिभा दिखाते हैं और अपने नाम से परिवार का मान बढ़ाते हैं.
8, 17 और 26 तारीख को जन्मे बच्चे
इन बच्चों पर शनि ग्रह का प्रभाव रहता है. शनि भले ही कठोर ग्रह माना जाता है, लेकिन इसका असर इन बच्चों को अनुशासित, जिम्मेदार और मेहनती बनाता है. शनि के प्रभाव से ऐसे बच्चे जीवन में संघर्ष के बाद बड़ी सफलता पाते हैं. इनकी मेहनत और ईमानदारी से घर का नाम रोशन होता है.
लकी डेट्स में जन्मे बच्चों की खासियत
ज्योतिष के अनुसार, इन लकी तारीखों में जन्मे बच्चे न केवल खुद तरक्की करते हैं बल्कि अपने परिवार की किस्मत भी चमका देते हैं. इनके जीवन में अचानक से अच्छे मौके आते हैं और ये हर मुश्किल से निकलने की ताकत रखते हैं. इनका साथ दूसरों के लिए भी शुभ माना जाता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



