बुधवार को इस तरह करें गणेश जी की आरती, जानिए कौन से फल चढ़ाएं और कैसे करें पूजा ताकि मिले अपार कृपा
- Shubhangi Pandey
- 12 Nov 2025 02:43:43 PM
बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है। इस दिन अगर गणेश जी की सही विधि से पूजा की जाए तो वो जल्द प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है यानी जो हर समस्या और रुकावट को दूर करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे तो बुधवार का दिन गणपति आराधना के लिए सबसे शुभ है। आइए जानते हैं कि बुधवार को गणेश जी की पूजा और आरती कैसे की जाए, कौन से फल चढ़ाने चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
बुधवार को गणेश पूजा का महत्व
शास्त्रों के अनुसार बुधवार का संबंध बुद्ध ग्रह से है और गणेश जी को बुद्धि और ज्ञान का देवता कहा गया है। बुधवार के दिन पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में विवेक, सफलता और स्थिरता आती है। माना जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति पूरे मन से गणपति की पूजा करता है, उसके जीवन में हर काम सुगमता से पूरे होते हैं और बाधाएं दूर होती हैं।
सुबह ऐसे करें गणेश जी की पूजा
बुधवार की सुबह स्नान करने के बाद स्वच्छ हरे या पीले रंग के वस्त्र पहनें। इसके बाद घर के पूजन स्थल पर गणेश जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
गणपति को सिंदूर, दूर्वा (तीन पत्तियों वाली घास), लाल फूल और अक्षत अर्पित करें। दीपक जलाएं और गणेश मंत्र “ॐ गं गणपतये नमः” का 108 बार जाप करें। इसके बाद गणेश जी की आरती करें। आरती के दौरान मन में गणपति बाप्पा के प्रति सच्ची भक्ति और समर्पण का भाव रखें।
कौन से फल चढ़ाना है शुभ?
गणेश जी को फल बहुत प्रिय हैं, खासकर केला, अमरूद, सेब, अनार और मोदक चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है। बुधवार के दिन अगर आप गणेश जी को हरे रंग के फल या मीठे पकवान जैसे मोदक और लड्डू चढ़ाते हैं, तो वो बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। कहा जाता है कि जो व्यक्ति बुधवार को गणेश जी को दूर्वा और केले का भोग लगाता है, उसके घर में कभी धन की कमी नहीं रहती।
ये आरती जरूर करें
पूजा के अंत में “जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा, माता जाकी पार्वती पिता महादेवा” आरती गाना बहुत शुभ माना जाता है।
आरती के दौरान कपूर जलाकर आरती थाली को घुमाएं और घंटी बजाएं। इससे घर का वातावरण पवित्र होता है और सकारात्मक ऊर्जा फैलती है।
आरती के बाद गणेश जी से अपने जीवन की हर रुकावट को दूर करने और सुख-समृद्धि देने की प्रार्थना करें।
आरती के दौरान कपूर जलाकर आरती थाली को घुमाएं और घंटी बजाएं। इससे घर का वातावरण पवित्र होता है और सकारात्मक ऊर्जा फैलती है।
आरती के बाद गणेश जी से अपने जीवन की हर रुकावट को दूर करने और सुख-समृद्धि देने की प्रार्थना करें।
ध्यान रखें ये बातें
बुधवार को किसी से झूठ न बोलें और क्रोध से बचें।
जरूरतमंदों को हरी सब्जियां या हरी मूंग दान करें।
पूजा के बाद प्रसाद परिवार और मित्रों में बांटें।
बता दें कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली सभी परेशानियां खत्म होती हैं और सौभाग्य बढ़ता है। जो व्यक्ति श्रद्धा से गणेश जी की आरती और पूजा करता है, उसे बुद्धि, धन, स्वास्थ्य और सफलता के चारों वरदान एक साथ मिलते हैं। इस बुधवार से आप भी गणपति बाप्पा की आराधना शुरू करें और अपने जीवन में उनके आशीर्वाद का अनुभव करें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



