भैरव बाबा की पूजा करने वालों का दूर होता है दुर्भाग्य, जानिए पूजा का सही तरीका और नियम
- Shubhangi Pandey
- 13 Nov 2025 02:05:09 PM
हिंदू धर्म में भगवान भैरव को काल का अधिपति और संकटों के नाशक माना गया है। वे भगवान शिव के ही रौद्र अवतार हैं, जो अधर्म और अन्याय का अंत करने के लिए प्रकट हुए थे। मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से भैरव बाबा की पूजा करता है, उसके जीवन से दुर्भाग्य, भय और दरिद्रता स्वतः ही दूर हो जाती है। आइए जानते हैं भैरव बाबा की पूजा का सही तरीका और उससे मिलने वाले चमत्कारी लाभ।
कौन हैं भगवान भैरव?
भैरव बाबा को ‘संहार के देवता’ कहा जाता है। वो बुरे कर्मों को नष्ट कर न्याय की स्थापना करते हैं। भैरव देव के आठ प्रमुख रूप हैं जिन्हें अष्ट भैरव कहा जाता है। इन सभी रूपों में काल भैरव सबसे प्रमुख हैं। माना जाता है कि काशी में उनका मंदिर सबसे प्राचीन और शक्तिशाली है। जहां दर्शन मात्र से पाप मिट जाते हैं।
कब करें भैरव बाबा की पूजा
भैरव बाबा की पूजा के लिए रविवार और मंगलवार को शुभ माना गया है, जबकि भैरव जयंती के दिन की गई पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। प्रातःकाल स्नान के बाद साफ कपड़े पहनकर भैरव बाबा की मूर्ति या तस्वीर के सामने दीपक जलाएं और “ॐ कालभैरवाय नमः” मंत्र का जाप करें।
पूजा का सही तरीका
1. पूजा के स्थान को स्वच्छ रखें और भैरव बाबा की मूर्ति के सामने दीपक जलाएं।
2. उन्हें सरसों के तेल का दीपक चढ़ाना शुभ माना जाता है।
3. बाबा को काले तिल, उड़द, नारियल और कुत्ते को रोटी चढ़ाना बहुत फलदायी होता है।
4. पूजा के दौरान शराब या मांस का सेवन न करें और मन को पूर्णतः शांत रखें।
5. पूजा के बाद “ॐ ह्रीं कालभैरवाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें।
भैरव पूजा के लाभ
भैरव बाबा की पूजा से व्यक्ति के जीवन में मौजूद हर तरह की रुकावट दूर होती है। जो लोग आर्थिक संकट, मानसिक तनाव या कोर्ट-कचहरी जैसे मामलों में फंसे होते हैं उन्हें भैरव पूजा से राहत मिलती है। साथ ही माना जाता है कि जो व्यक्ति नियमित रूप से भैरव बाबा के नाम का स्मरण करता है, उसके शत्रु खुद नष्ट हो जाते हैं और जीवन में सफलता का मार्ग खुल जाता है।
क्या न करें पूजा के समय
भैरव बाबा की पूजा करते वक्त मन में नकारात्मक विचार या दूसरों के प्रति द्वेष न रखें। पूजा अधूरी या जल्दबाजी में न करें। किसी का अपमान करने या झूठ बोलने के बाद पूजा करने से लाभ नहीं मिलता। बता दें कि जो लोग श्रद्धा से भैरव बाबा की पूजा करते हैं, उनके जीवन से सभी तरह की बाधाएं और दुर्भाग्य दूर हो जाते हैं। भैरव देव न्यायप्रिय हैं और कर्म के आधार पर ही कृपा बरसाते हैं। इसलिए सच्चे मन से भैरव बाबा की आराधना करें, नियमों का पालन करें और जीवन में सुख-शांति का अनुभव करें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



