इन कामों को कभी न करें अनदेखा, वरना भुगतना पड़ सकता है भगवान भैरव का प्रकोप
- Shubhangi Pandey
- 13 Nov 2025 03:50:19 PM
हिंदू धर्म में भगवान भैरव को काल का स्वामी कहा गया है। वे भगवान शिव के रौद्र अवतार माने जाते हैं, जो अधर्म, अन्याय और पाप का अंत करने वाले हैं। ऐसा माना जाता है कि जो लोग धर्म के मार्ग से भटक जाते हैं या गलत काम करते हैं, उन पर भैरव देव का प्रकोप जरूर पड़ता है। भगवान भैरव न केवल रक्षक हैं बल्कि वे कर्मों के आधार पर दंड देने वाले देवता भी हैं। इसलिए जीवन में कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।
1. झूठ और धोखा देने से बचें
भैरव देव सत्य और न्याय के प्रतीक हैं। जो व्यक्ति झूठ बोलता है या किसी को छलता है, उस पर भैरव देव की कृपा नहीं रहती। ऐसे लोगों के जीवन में अचानक मुश्किलें आने लगती हैं और मन में बेचैनी बढ़ जाती है। अगर आप चाहते हैं कि भैरव बाबा का आशीर्वाद बना रहे तो हर हाल में सच बोलें और ईमानदारी से काम करें।
2. गरीबों और जानवरों का अपमान न करें
कहते हैं भैरव बाबा को कुत्ते प्रिय हैं और उन्हें दया का भाव बेहद पसंद है। अगर कोई व्यक्ति किसी गरीब, जरूरतमंद या जानवर को परेशान करता है तो यह भैरव देव का अपमान माना जाता है। ऐसे लोगों के जीवन में धन की कमी और मानसिक तनाव बढ़ता है। भैरव जयंती या किसी मंगलवार के दिन किसी भूखे को भोजन कराना शुभ माना जाता है।
3. मद्यपान और मांसाहार से रहें दूर
भैरव देव के उपासक के लिए शुद्ध और संयमित जीवन बहुत जरूरी माना गया है। जो लोग नशे, शराब या मांसाहार में लिप्त रहते हैं वो धीरे-धीरे आध्यात्मिक ऊर्जा से दूर हो जाते हैं। ऐसे लोगों पर भैरव देव की कृपा खत्म हो जाती है और उनके जीवन में असफलता का दौर शुरू हो जाता है।
4. मंदिरों में अनुशासन का पालन करें
भैरव मंदिर में प्रवेश करते समय स्वच्छता और मर्यादा का पालन बेहद जरूरी है। पूजा के दौरान शोर मचाना, बिना स्नान के जाना या प्रसाद का अनादर करना भैरव देव को क्रोधित कर सकता है। भैरव बाबा के मंदिर में कुत्तों को रोटी या दूध चढ़ाना बहुत शुभ माना गया है।
5. दूसरों की निंदा और बुरा चाहना न करें
जो व्यक्ति दूसरों के प्रति द्वेष रखता है या उनकी बुराई करता है, वो धीरे-धीरे अपने कर्मों से भैरव देव की कृपा खो देता है। नकारात्मक सोच और जलन का भाव भगवान भैरव को अप्रसन्न करता है।
बता दें कि भगवान भैरव का आशीर्वाद पाने के लिए सच्चाई, दया और संयम का पालन जरूरी है। जो लोग इन बातों को नजरअंदाज करते हैं वो खुद अपने जीवन में भैरव देव के क्रोध को आमंत्रित करते हैं। इसलिए हमेशा धर्म के मार्ग पर चलें, दूसरों की मदद करें और भैरव बाबा के नाम का स्मरण करें तभी उनका सच्चा आशीर्वाद मिलेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



