शुक्रवार को करें ये उपाय घर में बरसेगा धन, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष शास्त्र
- Shubhangi Pandey
- 14 Nov 2025 02:45:08 PM
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. मान्यता है कि जिन घरों में इस दिन कुछ खास उपाय किए जाते हैं वहां धन की बरकत बढ़ती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसे उपाय ज्यादा कठिन नहीं होते बस थोड़ी आस्था और नियमितता की जरूरत होती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो शुक्रवार को ये आसान उपाय जरूर अपनाएं.
मां लक्ष्मी के सामने जलाएं देसी घी का दीपक
ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार की शाम मां लक्ष्मी के सामने देसी घी का दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि घी का प्रकाश घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है और सकारात्मकता बढ़ाता है. दीपक जलाते समय मन को शांत रखें और मां लक्ष्मी का ध्यान करें. इससे घर में धन के नए रास्ते खुलते हैं.
कभी खाली ना छोड़ें तिजोरी और पूजा घर
शुक्रवार का दिन तिजोरी के लिए भी शुभ माना जाता है. कोशिश करें कि इस दिन तिजोरी खाली न रहे. कम से कम एक चांदी का सिक्का या कुछ रुपए जरूर रखें. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहती है. पूजा घर में भी सफाई रखें और ताजे फूल चढ़ाएं. माना जाता है कि मां लक्ष्मी साफ-सुथरे और सुव्यवस्थित घर में ज्यादा प्रसन्न होती हैं.
कुबेर देव को चावल और हल्दी चढ़ाएं
शुक्रवार की सुबह कुबेर देव की पूजा कर सफेद चावल और हल्दी अर्पित करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है और कारोबार में आने वाली रुकावटें कम होती हैं. व्यापारी वर्ग के लोग इस उपाय को विशेष रूप से अपनाते हैं. ध्यान रखें कि चावल टूटे हुए न हों.
किसी जरूरतमंद महिला को दें दान
शास्त्रों में कहा गया है कि शुक्रवार को किसी जरूरतमंद महिला को भोजन या वस्त्र दान करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है. दान दिल से करें. इस दिन सुहाग सामग्री जैसे चूड़ी, सिंदूर या मेहंदी का दान भी शुभ माना गया है. ऐसा करने से जीवन में बनी आर्थिक परेशानियां धीरे-धीरे कम होती हैं.
सुबह के समय करें सफाई और जल छिड़काव
शुक्रवार की सुबह घर में झाड़ू-पोछा जरूर करें. घर के मुख्य द्वार पर गंगाजल या साफ पानी छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और लक्ष्मी प्रवेश करती हैं. घर जितना साफ होगा उतनी तेजी से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी. मुख्य दरवाजे पर सुंदर रंगोली बनाना भी बेहद शुभ माना जाता है.
शुक्रवार को किए गए ये उपाय बेहद सरल हैं और इनमें ज्यादा खर्च भी नहीं आता. मान्यता है कि इन्हें अपनाने से घर में धन की बरकत बढ़ती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है. नियमित रूप से ये उपाय करते रहें इससे मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं और जीवन में आर्थिक स्थिरता आती है.
शुक्रवार को किए गए ये उपाय बेहद सरल हैं और इनमें ज्यादा खर्च भी नहीं आता. मान्यता है कि इन्हें अपनाने से घर में धन की बरकत बढ़ती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है. नियमित रूप से ये उपाय करते रहें इससे मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं और जीवन में आर्थिक स्थिरता आती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



