‘आंटी किसको बोला’ में Farah Khan का धमाका! Sajid Khan और Sunita Ahuja बनेंगे जज, इंडिया की नंबर-1 आंटी की तलाश शुरू
- Ankit Rawat
- 28 Aug 2025 06:41:50 PM
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान अपने यूनिक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अब वह अपने यूट्यूब चैनल पर एक अनोखा टैलेंट शो लेकर आई हैं, जिसका नाम है ‘आंटी किसको बोला’. इस शो में फराह के साथ उनके भाई साजिद खान और गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा बतौर जज नजर आएंगे. 28 अगस्त 2025 को फराह ने इंस्टाग्राम पर एक धमाकेदार टीजर शेयर कर इस शो का ऐलान किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यह शो महिलाओं के छिपे टैलेंट को सामने लाएगा. जिसकी टैगलाइन है, “हुनर की कोई उम्र नहीं होती.
‘आंटी किसको बोला’ का अनोखा कॉन्सेप्ट
‘आंटी किसको बोला’ भारत की उन महिलाओं को समर्पित है जो उम्र की सीमाओं को तोड़कर अपने टैलेंट से सबको हैरान करती हैं. रैपिंग, डांसिंग जैसे अनोखे हुनर अगर आप में हैं तो यह शो हर आंटी को मौका देगा अपनी प्रतिभा दिखाने का. फराह ने टीजर में साजिद खान और सुनीता अहूजा की ग्रैंड एंट्री दिखाई. जिसमें लिखा था, “भारत की नंबर-1 आंटी की खोज शुरू!” हर हफ्ते नए गेस्ट जज शो में शामिल होंगे.
सुनीता अहूजा का डेब्यू, साजिद का कमबैक
सुनीता अहूजा एक्टर गोविंदा की पत्नी हैं वो इस शो से टीवी जज के तौर पर डेब्यू कर रही हैं. उनकी हाजिरजवाबी और बिंदास अंदाज शो को मजेदार बनाएगा. वहीं साजिद खान जो #MeToo विवादों के बाद सुर्खियों में कम थे इस शो के जरिए कमबैक कर रहे हैं. फराह ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “कल से मेरे चैनल पर नया शो #AuntyKiskoBola शुरू! साजिद और सुनीता को धन्यवाद, जो पहले जज बनकर हर औरत के टैलेंट को सामने लाए.”
सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार
फराह के टीजर पोस्ट करते ही इंडस्ट्री और फैंस ने कमेंट सेक्शन में बधाइयां दीं. मनीष पॉल ने लिखा, “फराह, ये कमाल है! ढेर सारी शुभकामनाएं!” एक फैन ने कहा, “इस शो के लिए सुपर एक्साइटेड हूं!” वहीं कुछ ने फराह के कुक दिलीप को मिस किया, जो पहले उनके व्लॉग्स में छाए रहते थे. बता दें कि शो का मजेदार कॉन्सेप्ट और फराह का जादू इसे हिट बनाने को तैयार है.
फराह खान का जादू
फराह खान ने 80 से ज्यादा फिल्मों में 100 से अधिक गाने कोरियोग्राफ किए हैं और ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. उनके यूट्यूब व्लॉग्स में सेलेब्स के साथ उनकी मस्ती खूब पसंद की जाती है. हाल ही में उन्होंने कुक दिलीप का एक फनी वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के गाने पर डांस करते दिखे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



