Bigg Boss 19: पहली बार कैप्टन बने गौरव खन्ना, शहबाज की आंखों से निकले आंसू, गेम को बताया अनफेयर
- Shubhangi Pandey
- 14 Nov 2025 06:46:51 PM
‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में जैसे ही ‘महबूबा महबूबा’ गाना बजा माहौल गरमा गया. शुरुआत में अमाल तान्या की जर्नी पर तंज कसते नजर आए और बोले कि तान्या ने दोस्त की पीठ में खंजर घोंप दिया है. वहीं कुनिका ने दोनों को एक-दूसरे का ऑब्सेशन बताया. इसी बीच कैप्टनसी की चर्चा उठी और घर में माहौल और ज्यादा गर्म हो गया. बातचीत के दौरान अमाल ने साफ कहा कि वो शहबाज को कैप्टन बनाना चाहते हैं जबकि कुनिका और बाकी घरवाले अपनी-अपनी राय रखते रहे.
अमाल और गौरव में नेपोटिज्म को लेकर बहस
फरहाना ने गौरव को चिढ़ाते हुए कहा कि जो 20 साल से एक्टिंग कर रहा है वो 3 महीने तो एक्टिंग कर ही सकता है. इस पर गौरव ने भी पलटकर कहा कि हर कोई अपना किरदार प्ले कर रहा है. बहस तब बढ़ी जब बात नेपोटिज्म पर आ गई. अमाल ने बताया कि उनकी मां और भाई ने कितना संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता फेलियर थे और उन्हें काम के लिए धक्के खाने पड़े. गौरव बोले कि अमाल के परिवार को एक लेगेसी मिली है. अमाल ने जवाब दिया कि हर कोई अपने-अपने तरीके से संघर्ष करता है. इस दौरान मालती ने भी कहा कि मेहनत और स्ट्रगल दोनों अलग-अलग होते हैं.
घर में बढ़ा तनाव, फरहाना और मालती की भिड़ंत
अमाल और गौरव की बहस के बाद माहौल शांत होने के बजाय और तमतमाया. फरहाना बेडरूम एरिया में खाना खाने लगीं तो मालती और अमाल ने आपत्ति जताई. इसी बात पर फरहाना और मालती में खूब तकरार हुई. घर में दूसरे सदस्यों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन माहौल पहले ही बिगड़ चुका था.
ऐप रूम में टास्क, राशन बढ़ाने का मौका
बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक-एक करके ऐप रूम में बुलाना शुरू किया. सबसे पहले अश्नूर को मौका मिला. उन्हें 10 पर्सेंट राशन या सोशल मीडिया फॉलोवर्स में से एक चुनना था. उन्होंने राशन चुना और घर का राशन 40 पर्सेंट हो गया. इसके बाद प्रणित ने भी वही फैसला लिया और राशन 50 पर्सेंट पहुंच गया. मालती ने भी राशन चुना जिससे घर का राशन 60 पर्सेंट हो गया. कुनिका जब पहुंचीं तो उन्होंने सोशल मीडिया फॉलोवर्स जानने का विकल्प चुना और राशन वहीं का वहीं रह गया.
गौरव खन्ना बने पहले कैप्टन, शहबाज रो पड़े
लंबी बहस, तकरार और भावनाओं के बीच आखिरकार फैसला आया कि घर के नए कैप्टन बनेंगे गौरव खन्ना. जैसे ही गौरव का नाम सामने आया शहबाज खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रो पड़े. शहबाज ने गेम को अनफेयर बताया और कहा कि असली मेहनत को यहां कोई नहीं देख रहा. घरवालों ने उन्हें समझाया लेकिन शहबाज का दिल टूट चुका था. बीबी 19 का ये एपिसोड इमोशन, बहस और ड्रामे से भरपूर रहा जहां एक तरफ नया कैप्टन बना तो दूसरी तरफ दोस्ती और रिश्तों की असल परीक्षा भी होती दिखी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



