Shreya Ghoshal के लाइव कॉन्सर्ट में भगदड़, 3 फैंस बेहोश, भीड़ काबू में करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- Ankit Rawat
- 14 Nov 2025 06:33:02 PM
कटक के बाली यात्रा मैदान में गुरुवार की शाम कुछ देर के लिए हंगामेदार हो गई. श्रेया घोषाल का लाइव म्युजिक कॉन्सर्ट देखने हजारों लोग जमा हुए थे. जैसे ही शो शुरू हुआ मंच के पास इतनी भीड़ उमड़ी कि धक्का-मुक्की शुरू हो गई. हालात बिगड़े तो भगदड़ मच गई. अफरा-तफरी में 3 लोग बेहोश होकर गिर पड़े. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज तक करना पड़ा.
शो शुरू होते ही टूट पड़ा फैंस का सैलाब
रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉन्सर्ट शुरू होते ही फैंस श्रेया की झलक पाने के लिए मंच की तरफ भाग पड़े. बैरिकेड्स के पास इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई कि वो हिलने लगे. कई लोग एक-दूसरे पर चढ़कर सामने जाने की कोशिश कर रहे थे. इस धक्का- मुक्की ने पलभर में माहौल खराब कर दिया. गर्मी और घुटन की वजह से कुछ लोग घबराने लगे और तेजी से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.
धक्का-मुक्की में 3 लोग बेहोश हो गिर पड़े
अफरा-तफरी में 3 लोग चक्कर खाकर बेहोश हो गए. सिक्योरिटी स्टाफ और पुलिस ने तुरंत उन्हें भीड़ से निकालकर मेडिकल कैंप पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें गर्मी और धक्का-मुक्की से सांस लेने में परेशानी हुई थी. टाइम पर इलाज मिल गया इसलिए उनकी हालत थोड़ी देर में ठीक हो गई.
लाठीचार्ज कर काबू में आई भीड़
जैसे ही हालात हाथ से निकलते दिखे पुलिस और सिक्योरिटी मौके पर पहुंच गए. भीड़ को पीछे हटाने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया गया. इसके बाद लोग थोड़ा कंट्रोल में आए. पुलिस ने मंच के सामने मौजूद फैंस से शांत रहने की अपील की ताकि शो को बिना रुकावट पूरा किया जा सके.
महोत्सव का आखिरी दिन रहा तनावपूर्ण
बाली यात्रा का ये आखिरी दिन था इसलिए भीड़ सामान्य दिनों से ज्यादा थी. भगदड़ ने थोड़ी देर के लिए सभी को डरा दिया लेकिन कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. मेडिकल टीम और पुलिस की तत्परता से हालात संभल गए. इवेंट फिर से शुरू हुआ और महोत्सव का समापन शांतिपूर्वक हो गया. फैंस के लिए ये शाम रोमांच और डर दोनों का मिश्रण रही. पुलिस ने आगे भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में धैर्य रखने की अपील की है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



