Metro In Dino OTT Release: ‘मेट्रो...इन दिनों’ इस दिन Netflix पर होगी रिलीज, Sara-Aditya की लव स्टोरी घर बैठे देखें!
- Ankit Rawat
- 29 Aug 2025 12:27:03 PM
अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की कहानी और अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। अब जो लोग इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए, उनके लिए खुशखबरी है। फिल्म की OTT रिलीज डेट कंफर्म हो चुकी है।
‘मेट्रो...इन दिनों’ की OTT रिलीज
‘मेट्रो...इन दिनों’ के डिजिटल राइट्स Netflix ने हासिल किए हैं। यह फिल्म 29 अगस्त 2025 से Netflix पर स्ट्रीम होगी। Netflix ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर रिलीज की पुष्टि करते हुए लिखा, “अगला स्टेशन: प्यार, दिल टूटना और उम्मीद! मेट्रो...इन दिनों, 29 अगस्त को Netflix पर।” यह फिल्म हिंदी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध होगी, लेकिन देखने के लिए Netflix सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा।
फिल्म का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘मेट्रो...इन दिनों’ 47 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। भारत में इसने 52.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि विदेशों में 6 करोड़ रुपये कमाए। 24 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 68.25 करोड़ रुपये रहा। भले ही यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल न मचा पाई, लेकिन इसकी भावनात्मक कहानी और प्रीतम के मधुर संगीत ने दर्शकों का दिल जीता।
क्या है ‘मेट्रो...इन दिनों’ की कहानी?
‘मेट्रो...इन दिनों’ 2007 की हिट फिल्म ‘लाइफ इन अ... मेट्रो’ का सीक्वल है। यह चार अलग-अलग जोड़ों की प्रेम कहानियों को दर्शाती है। जो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में प्यार, रिश्तों और जिंदगी के उतार-चढ़ाव से जूझ रहे हैं। फिल्म में युवा प्रेम, शादीशुदा जिंदगी की चुनौतियां और बुजुर्ग जोड़े की भावनाएं बखूबी दिखाई गई हैं। पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा की जोड़ी को खास तारीफ मिली, जिन्हें द हिंदू ने “इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री” वाला बताया।
क्यों देखें यह फिल्म?
अनुराग बसु की यह फिल्म अपनी हाइपरलिंक कहानी, भावनात्मक गहराई और प्रीतम के गीतों के लिए जानी जाती है। IMDb पर इसे 7.3/10 रेटिंग मिली है। Rotten Tomatoes पर 64% क्रिटिक्स ने इसे सकारात्मक रिव्यू दिए। अगर आप रोमांटिक ड्रामा और रिश्तों की जटिलताओं की कहानियां पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है। 29 अगस्त 2025 से Netflix पर ‘मेट्रो...इन दिनों’ को घर बैठे देखें। सब्सक्रिप्शन के साथ आप इस सफर का आनंद ले सकते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



