‘The Bengal Files’ और 'Ikk Kudi’ के गाने रिलीज, Shehnaaz Gill के फैंस में जोश, जानें पूरी डिटेल
- Shubhangi Pandey
- 29 Aug 2025 12:39:06 PM
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का पहला गाना ‘किछु दिन मोने मोने’ रिलीज हो चुका है जो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. यह गाना बांग्ला भाषा में है और 16 अगस्त 1946 को कलकत्ता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे के दर्द को बयां करता है. ये गाना पार्वती बाउल ने गाया है. यह गाना पारंपरिक बंगाली माहौल में प्रस्तुत किया गया है जिसमें एक महिला इकतारा लिए गाते हुए दिखाई देती है. यह गाना ऐतिहासिक दर्द को संगीत के जरिए जीवंत करता है. तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विवाद भी हुआ था, जब प्रशासन ने ट्रेलर रिलीज को रोकने की कोशिश की. इस दौरान फिल्ममेकर्स और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अगर बंगाल में फिल्म को रोका गया, तो लोग इसे और उत्साह से देखेंगे. यह फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है और दर्शकों में उत्सुकता जगाने के लिए तैयार है.
शहनाज की ‘इक्क कुड़ी’ का गाना ‘गड़बड’ रिलीज
दूसरी ओर शहनाज गिल की फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ का नया गाना ‘गड़बड’ रिलीज हो गया है, जिसने उनके फैंस को रोमांचित कर दिया. शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर करते हुए लिखा, ‘’जिंदगी गड़बड़ न हो जाए! ‘गड़बड’ गाना अब रिलीज हो गया है. फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.” इस गाने में जिंदगी की उलझनों और भविष्य के डर को दिखाया गया है. नूरन की आवाज, मिक्स सिंह का म्यूजिक और विक्की संदू के लिरिक्स ने गाने को खास बनाया है.
‘इक्क कुड़ी’ में शहनाज का दमदार रोल
‘इक्क कुड़ी’ एक पंजाबी फिल्म है, जिसमें शहनाज गिल मुख्य भूमिका में हैं और बतौर निर्माता भी डेब्यू कर रही हैं. फिल्म की कहानी एक युवा लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो शादी और सामाजिक चुनौतियों से जूझती है. अमरजीत सोरन द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. शहनाज ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “कुछ कहानियां कभी नहीं बदलतीं.” यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी.
‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘इक्क कुड़ी’ दोनों ही फिल्में अपने अनूठे कथानक और गानों के जरिए दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. शहनाज गिल के फैंस उनकी फिल्म और गाने को लेकर उत्साहित हैं. जबकि ‘द बंगाल फाइल्स’ ऐतिहासिक दर्द को उजागर करने के लिए तैयार है. दोनों फिल्में सितंबर में सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



