Pawan Singh की ‘Bad Touch’ हरकत पर बवाल, Anjali Raghav ने Bhojpuri छोड़ने का किया ऐलान, Delhi में मिली धमकी
- Ankit Rawat
- 31 Aug 2025 04:05:43 PM
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। लखनऊ में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उनकी हरियाणवी को-स्टार अंजलि राघव के साथ हुई हरकत ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया। एक वायरल वीडियो में पवन सिंह अंजलि की कमर छूते दिखे जिसके बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं अब पवन को दिल्ली में धमकी भी मिली है।
क्या है पूरा मामला ?
ये वाक्या लखनऊ में म्यूजिक वीडियो ‘सैंया सेवा करे’ के प्रमोशनल इवेंट का है। वीडियो में पवन सिंह स्टेज पर अंजलि की कमर छूते नजर आए, जिससे अंजलि साफ तौर पर असहज दिखीं। उन्होंने हंसकर बात टालने की कोशिश की, लेकिन बाद में पता चला कि उनकी साड़ी पर कुछ था ही नहीं। इस घटना ने अंजलि को इतना आहत किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो भावुक वीडियो शेयर किए। अंजलि ने कहा, “राम राम जी, मैं दो दिन से बहुत परेशान हूं। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने उस वक्त विरोध क्यों नहीं किया? क्या कोई मुझे पब्लिक में ऐसे छूएगा तो मुझे मजा आएगा? मैं हंस रही थी क्योंकि मुझे लगा शायद साड़ी का टैग दिख रहा होगा।”
क्या कहा अंजलि ने ?
अंजलि ने साफ कहा कि किसी भी लड़की को बिना इजाजत छूना गलत है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में पवन के फैंस का भारी जमावड़ा था इसलिए वो चुप रहीं। “अगर ये हरियाणा में होता, तो वहां की जनता खुद जवाब दे देती। मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी। मैं एक आर्टिस्ट हूं, नया सीखने के लिए पवन जैसे सीनियर के साथ काम किया, लेकिन इस अनुभव ने मुझे तोड़ दिया।” अंजलि ने लोगों से पूछा, “आप बताएं, मेरी गलती क्या थी? आप मेरी जगह होते तो क्या करते?”
पवन को मिली धमकी
इस बीच, पवन सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कुछ यूजर्स ने अंजलि को भी निशाने पर लिया, लेकिन ज्यादातर ने उनके साहस की तारीफ की। मामला तब और गरमाया जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तीन युवक पवन को धमकी दे रहे हैं। वीडियो में वो कहते हैं, “दिल्ली आओ, तुम्हारी सारी हीरोगिरी निकाल देंगे।” एक युवक ने खुद को बिहारी बताते हुए कहा कि पवन ने उनकी इज्जत कम कर दी। वो पवन के पुराने विवादों का जिक्र करते हुए उन्हें “चरित्रहीन” तक कह गए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



