Shahid Kapoor की Vishal Bhardwaj संग धमाकेदार वापसी, Triptii Dimri संग रोमांस, जानिए फिल्म स्टार कास्ट!
- Shubhangi Pandey
- 01 Sep 2025 01:05:04 PM
शाहिद कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है। बॉलीवुड के इस धांसू एक्टर ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म का नाम अभी गुप्त है लेकिन शाहिद ने इंस्टाग्राम पर सेट की एक तस्वीर शेयर कर स्टार कास्ट का खुलासा कर दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही फिल्म का टाइटल अनाउंस होगा। शाहिद और विशाल की ये चौथी फिल्म है और फैंस को 'कमीने' और 'हैदर' जैसी हिट जोड़ी से फिर से बड़ी उम्मीदें हैं।
सेट की खास तस्वीर भी शेयर की
शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो डाली, जिसमें वो विशाल भारद्वाज के साथ सेट पर दिख रहे हैं। तस्वीर में विशाल उन्हें कुछ समझाते नजर आ रहे हैं और सामने कैमरा रखा है। शाहिद ने पोस्ट में लिखा, "मैं सुपर एक्साइटेड हूं। विशाल सर के साथ मेरी चौथी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। ये मेरे लिए एक नया किरदार और नई दुनिया है। नाम जल्द रिवील करेंगे।" इस पोस्ट ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
स्टार कास्ट का धमाका
शाहिद ने अपनी पोस्ट में फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा किया। इस बार वो तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करते दिखेंगे। ये उनकी और तृप्ति की पहली ऑनस्क्रीन जोड़ी होगी। शाहिद ने तृप्ति की तारीफ में कहा, "उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। उनकी एक्टिंग देखने लायक है।" फिल्म में नाना पाटेकर, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी भी अहम रोल में हैं। शाहिद ने नाना के बारे में लिखा, "उन्होंने मुश्किल सीन को भी आसान कर दिया।" फरीदा जलाल की सादगी और अविनाश की म्यूजिक प्लेलिस्ट को भी उन्होंने सराहा।
दिशा पाटनी संग लगाएंगे आग
शाहिद ने बताया कि फिल्म में दिशा पाटनी के साथ उनके दो गाने होंगे। उन्होंने लिखा, "दिशा, हमने दोनों गानों में आग लगा दी। तुम्हारे साथ फिर काम करने का मन है।" एक और खास एक्टर का जिक्र किया जिसका नाम उन्होंने छुपाया। शाहिद ने कहा, "वो मेरा फेवरेट है। उनका गाने में होना मेरे लिए खास है।" फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं जिनकी तारीफ में शाहिद ने लिखा, "नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने इस प्रोजेक्ट को यादगार बनाया।"
कब आएगी फिल्म?
कहा जा रहा है कि फिल्म का नाम 'रोमियो' हो सकता है और ये 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। शाहिद और विशाल की जोड़ी पहले भी कमाल कर चुकी है, इसलिए फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तृप्ति-शाहिद की फ्रेश जोड़ी और दिशा के साथ गाने इस फिल्म को और खास बना रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



