Tanya-Jishan का जबरदस्त टकराव, Basir-Farhana का किचन कांड, Bigg Boss 19 का घर हुआ 'Fight Club'!
- Ankit Rawat
- 02 Sep 2025 08:02:03 PM
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का दूसरा हफ्ता शुरू होते ही घर का माहौल और गरमा गया है। पहला वीकेंड का वार खत्म होने के बाद अब हर कंटेस्टेंट अपना असली रंग दिखाने लगा है। 1 सितंबर के एपिसोड में घर के अंदर खूब झगड़े, बहस और ड्रामा देखने को मिला। खासकर तान्या मित्तल और जीशान कादरी की जोरदार बहस ने एपिसोड को हाईलाइट कर दिया। दरअसल मामला घर के स्मोकिंग रूम की सफाई का था। जीशान कादरी ने तान्या से कहा कि गार्डन एरिया के साथ-साथ स्मोकिंग रूम भी साफ करना होगा। इस पर तान्या ने साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि स्मोकिंग रूम सिर्फ पांच लोग इस्तेमाल करते हैं, जबकि ड्राइंग रूम में 15 लोग रहते हैं। इसलिए उन्हें ये काम नहीं करना चाहिए। बस, फिर क्या था जीशान का पारा चढ़ गया और दोनों के बीच जमकर बहस छिड़ गई।
तान्या को नहीं मिलेगा खाना
तान्या ने भी पलटकर कहा, “अगर सब अपनी प्लेटें खुद धो सकते हैं तो सिगरेट की राख भी खुद साफ कर सकते हैं।” उनके इस बयान पर बसीर अली भी कूद पड़े और बोले कि अगर तान्या अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करेंगी तो उन्हें खाना नहीं मिलेगा। इस पर तान्या ने बेझिझक जवाब दिया, “मत देना भाई।”
बसीर की चेतावनी
बहस यहीं नहीं रुकी। जीशान ने तान्या को चेतावनी देते हुए कहा कि देखते हैं वह कब तक बिना काम किए घर में रह पाती हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अब तान्या को खाना नहीं मिलेगा। इस पर तान्या ने पलटकर कहा, “बकवास मत करो सर, जितनी इज्जत मैं दे रही हूं उतनी मुझे भी चाहिए।”
फरहाना का जबरदस्त झगड़ा
एपिसोड का ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ। बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच भी जबरदस्त झगड़ा हुआ, जो थोड़ी देर के लिए मारपीट में बदल गया। मामला तब बिगड़ा जब बसीर ने फरहाना का गद्दा उठाकर पूल के पास फेंक दिया। इस हरकत से नाराज़ होकर फरहाना भड़क गईं और दोनों के बीच धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। हालांकि, घरवालों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराने की कोशिश की। कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का दूसरा हफ्ता अब पूरी तरह कंट्रोवर्सीज़ और गहमागहमी से भर चुका है। घरेलू कामों को लेकर तकरार, जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश और आपसी रंजिशों ने घर के अंदर तनाव और बढ़ा दिया है। दर्शकों के लिए ये एपिसोड पूरे ड्रामे और मसाले से भरपूर रहा। इसमें कोई शक नहीं कि आने वाले दिनों में बिग बॉस का घर और भी ज्यादा धमाकेदार लड़ाइयों और नए गठबंधनों का गवाह बनेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



