'Baaghi 4' के सितारे हैं कितने पढ़े लिखे, Tiger Shroff से Harnaaz Sandhu तक, कौन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड?
- Shubhangi Pandey
- 03 Sep 2025 10:00:14 PM
'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के धांसू एक्शन के साथ सोनम बाजवा और हरनाज संधू की ग्लैमरस मौजूदगी इस फिल्म को खास बना रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुए टीजर ने फैंस का जोश दोगुना कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के सितारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है? आइए, टाइगर श्रॉफ से लेकर हरनाज संधू तक की पढ़ाई का लेखा-जोखा जानते हैं।
टाइगर श्रॉफ: मार्शल आर्ट्स के दीवाने, पढ़ाई रही अधूरी
टाइगर श्रॉफ 'बागी 4' में लीड रोल में हैं और अपने पावर-पैक्ड एक्शन से फैंस का दिल जीतने को तैयार हैं। 1990 में मुंबई में जन्मे टाइगर ने अपनी स्कूली पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पूरी की। हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। टाइगर का असली जुनून हमेशा मार्शल आर्ट्स और स्पोर्ट्स रहा। 2014 में 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले टाइगर ने अपने एक्शन और फिटनेस से सभी को दीवाना बनाया है।
सोनम बाजवा: पढ़ाई में अव्वल, बॉलीवुड में जलवा
1989 में नैनीताल में जन्मीं सोनम बाजवा एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी माहिर रही हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जीसस पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और फिर मुंबई में एक्टिंग करियर बनाने चली गईं। पंजाबी सिनेमा में अपनी शानदार एक्टिंग से नाम कमाने के बाद सोनम अब बॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं। 'हाउसफुल 5' में उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया और अब 'बागी 4' में वो अपने ग्लैमर से फैंस को लुभाने को तैयार हैं।
हरनाज संधू: मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड और पढ़ाई में भी टॉपर
'बागी 4' के जरिए मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 21 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली हरनाज ने पढ़ाई में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन किया। इतना ही नहीं उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की। अब वो 'बागी 4' में अपने अभिनय से दर्शकों को चौंकाने को तैयार हैं।
संजय दत्त: 12वीं पास, लेकिन बॉलीवुड में बादशाहत
संजय दत्त हिंदी सिनेमा के दिग्गज स्टार हैं और 'बागी 4' में अपने दमदार रोल से फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं। लेकिन पढ़ाई की बात करें तो संजू बाबा सिर्फ 12वीं पास हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कसौली में लॉरेंस स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। पढ़ाई से ज्यादा उनका रुझान एक्टिंग की ओर रहा और आज वो अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में छाए हुए हैं।
कौन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड?
इन चारों सितारों में हरनाज संधू सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं, जिनके पास मास्टर्स की डिग्री है। सोनम बाजवा ग्रेजुएट हैं, जबकि टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की पढ़ाई अधूरी रही। 'बागी 4' में इन सितारों का टैलेंट और एक्शन देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



