Kapoor Brothers की दौलत का राज! Anil, Boney या Sanjay, कौन है सबसे अमीर?
- Shubhangi Pandey
- 04 Sep 2025 05:17:14 PM
अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर तीनों ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत और टैलेंट से खूब शोहरत कमाई है। अनिल और संजय ने एक्टिंग के जरिए दिल जीता, तो बोनी ने प्रोड्यूसर बनकर इंडस्ट्री में धमाल मचाया। लेकिन सवाल ये है कि इन तीनों भाइयों में सबसे ज्यादा दौलत किसके पास है? आइए खोलते हैं कपूर खानदान की नेटवर्थ का राज और देखते हैं कि अनिल, बोनी और संजय में कौन है सबसे अमीर।
बोनी कपूर प्रोडक्शन के बादशाह
बोनी कपूर ने एक्टिंग की बजाय फिल्म प्रोडक्शन को चुना और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनी। 1980 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘हम पांच’ से उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर कदम रखा। इसके बाद ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नो एंट्री’, ‘वांटेड’, ‘जुदाई’ और ‘मॉम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का बड़ा नाम बनाया। बोनी की कंपनी बीएसके नेटवर्क ऐंड एंटरटेनमेंट के तहत वो साउथ की सुपरहिट फिल्मों के हिंदी रीमेक भी प्रोड्यूस करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बोनी कपूर की नेटवर्थ करीब 150 करोड़ रुपये है। जो उन्हें अपने भाइयों में सबसे अमीर बनाती है। उनकी दौलत का बड़ा हिस्सा प्रोडक्शन हाउस, रियल एस्टेट और फिल्मों की कमाई से आता है।
अनिल कपूर- एवरग्रीन स्टार की चमक
अनिल कपूर बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं जिनकी चमक 46 साल बाद भी बरकरार है। 1979 में ‘हमारे तुम्हारे’ से सपोर्टिंग रोल में डेब्यू करने के बाद 1983 में ‘वो सात दिन’ ने उन्हें लीड हीरो के तौर पर पहचान दी। ‘मिस्टर इंडिया’, ‘राम लखन’, ‘लम्हे’, ‘वेलकम’ और हाल की ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों ने उनकी एक्टिंग का लोहा मनवाया। अनिल न सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि अपनी प्रोडक्शन कंपनी अनिल कपूर फिल्म्स ऐंड कम्युनिकेशन नेटवर्क से भी कमाई करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 134 करोड़ रुपये है। वो बोनी से थोड़ा पीछे हैं लेकिन उनकी लगातार सक्रियता उन्हें टॉप पर बनाए रखती है।
संजय कपूर- छोटा भाई, बड़ी मेहनत
संजय कपूर ने 1995 में ‘प्रेम’ से बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन माधुरी दीक्षित के साथ ‘राजा’ ने उन्हें असली पहचान दी। ‘सिर्फ तुम’, ‘चुपके से’ जैसी फिल्मों के बाद वो कुछ समय के लिए पर्दे से गायब रहे। हाल ही में वो ‘परम सुंदरी’ और कुछ वेब सीरीज में नजर आए। संजय ने एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया लेकिन उनकी कमाई उनके भाइयों जितनी बड़ी नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक संजय की नेटवर्थ करीब 96 करोड़ रुपये है जो तीनों भाइयों में सबसे कम है।
कौन है सबसे आगे?
नेटवर्थ की रेस में बोनी कपूर 150 करोड़ रुपये के साथ सबसे आगे हैं। अनिल कपूर 134 करोड़ के साथ दूसरे और संजय कपूर 96 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बोनी की प्रोडक्शन कमाई और रियल एस्टेट निवेश ने उन्हें टॉप पर पहुंचाया, जबकि अनिल की एक्टिंग और प्रोडक्शन का मिश्रण उन्हें करीब रखता है। संजय भले ही पीछे हों, लेकिन उनकी मेहनत कम नहीं है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



