Ahan Shetty’s Horror Surprise: ‘Border 2’ के बाद सच्ची त्रासदी पर बनी Horror फिल्म में दिखेंगे!
- Ankit Rawat
- 04 Sep 2025 05:26:29 PM
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त अहान ने अब एक नई हॉरर फिल्म साइन की है जो सच्ची ऐतिहासिक घटना पर आधारित होगी। इस अनटाइटल्ड फिल्म की कहानी मशहूर लेखक पैट्रिक ग्राहम लिख रहे हैं, जिन्हें नेटफ्लिक्स की हॉरर सीरीज ‘घूल’ और ‘बेताल’ के लिए जाना जाता है। फिल्म का नाम और लीड एक्ट्रेस अभी तय नहीं हुई है। लेकिन ये हॉरर के साथ रोमांस और थ्रिल का अनोखा मिश्रण होगी।
हॉरर और रोमांस का अनोखा तड़का
पैट्रिक ग्राहम की लिखी ये फिल्म न सिर्फ डरावनी होगी, बल्कि इसमें रोमांटिक और थ्रिलर तत्व भी होंगे। ये भारत की पहली ऐसी हॉरर फिल्म बताई जा रही है जो किसी राष्ट्रीय त्रासदी से प्रेरित है। फिल्म को ख्याति मदान की नॉट आउट एंटरटेनमेंट और प्रशांत गुंजलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होगी। पैट्रिक ने पहले ‘घूल’ और ‘बेताल’ जैसी सीरीज से दर्शकों को डराया था और अब उनकी ये फिल्म थिएटर में दर्शकों को रोमांचित करने की तैयारी में है। अहान के लिए ये फिल्म उनके करियर में नया मोड़ लाएगी, क्योंकि वो पहली बार हॉरर जॉनर में कदम रख रहे हैं।
‘तड़प’ से ‘बॉर्डर 2’ तक का सफर
अहान ने 2021 में ‘तड़प’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये रोमांटिक एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन अहान की एक्टिंग की तारीफ हुई थी। अब वो ‘बॉर्डर 2’ में बड़े सितारों के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे सितारे हैं। ‘बॉर्डर 2’ 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी और इसे अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और जेपी दत्ता ने किया है।
‘बॉर्डर 2’ है देशभक्ति की नई कहानी
‘बॉर्डर 2’ 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध और लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। माना जा रहा है कि ‘बॉर्डर 2’ 1999 के कारगिल युद्ध की कहानी दिखाएगी। अहान ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर कर भारतीय सेना को नमन किया था। उन्होंने लिखा कि इन वीरों के साथ खड़ा होना गर्व की बात है, जो देश की रक्षा के लिए अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाते हैं। अहान के लिए ये फिल्म खास है, क्योंकि उनके पिता सुनील शेट्टी मूल ‘बॉर्डर’ का हिस्सा थे। अहान ने इसे अपने करियर का सबसे बड़ा मौका बताया है।
हॉरर फिल्म में क्या होगा खास?
अहान की हॉरर फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ रहा है, क्योंकि ये न सिर्फ डरावनी होगी बल्कि सच्ची घटना पर आधारित होने से भावनात्मक गहराई भी देगी। पैट्रिक ग्राहम का हॉरर में अनुभव और अहान की नई जोश इस फिल्म को खास बनाएंगे। फिल्म की लीड एक्ट्रेस और डायरेक्टर की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



