Pregnancy अफवाहों और Paparazzi पर भड़कीं TV Queen, Ankita Lokhande ने दिया करारा जवाब
- Ankit Rawat
- 06 Sep 2025 02:45:36 PM
टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की शादी को चार साल हो चुके हैं। 2021 में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी, लेकिन तब से ही अंकिता की प्रेग्नेंसी की अफवाहें जोरों पर हैं। 40 साल की अंकिता ने हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर इन सवालों पर चुप्पी तोड़ी। पैपराजी के बार-बार सवाल पूछने पर वो भड़क गईं और साफ शब्दों में अपनी बात रखी।
प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर अंकिता का जवाब
गणेश चतुर्थी के जश्न के दौरान जब पैपराजी ने अंकिता से मां बनने की खबरों पर सवाल किया तो वो तल्ख अंदाज में बोलीं, “मैं सच बोल रही हूं, ये सब सवाल मत पूछो। जिस दिन होगा, मैं खुद बताऊंगी। प्रेग्नेंसी जैसे सवालों से बहुत प्रेशर फील होता है। ये सब मुझे बेकार लगता है।” अंकिता का गुस्सा जायज है, क्योंकि बार-बार एक ही सवाल से कोई भी परेशान हो सकता है। उन्होंने साफ किया कि जब सही वक्त आएगा, वो फैंस को खुशखबरी जरूर देंगी।
गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया जश्न
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी के उत्सव की शानदार झलकियां शेयर कीं। उनके घर पर बप्पा और गौरी मां की पूजा में इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। वीडियो में निया शर्मा, अर्जुन बिजलानी जैसे दोस्त नजर आए। अंकिता ने कैप्शन में लिखा, “बप्पा और गौरी मां का आशीर्वाद हमें ताकत देता है। जो लोग हमारे घर आए और इस पवित्र पल का हिस्सा बने, उनका तहे दिल से शुक्रिया। बप्पा सबकी मनोकामनाएं पूरी करें और हमारे दिलों में विश्वास बना रहे।” इस पोस्ट से साफ है कि अंकिता अपनी आस्था और परंपराओं को कितना महत्व देती हैं।
अंकिता-विक्की की लव स्टोरी
अंकिता और विक्की की शादी 14 दिसंबर 2021 को मुंबई में हुई थी। विक्की बिलासपुर के बिजनेसमैन हैं और अंकिता के साथ उनकी जोड़ी फैंस को खूब पसंद है। दोनों ने ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर मुलाकात के बाद दोस्ती की और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। शादी के बाद भी दोनों सोशल मीडिया पर अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते रहते हैं। हालांकि, प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने उन्हें कई बार परेशान किया है।
अंकिता का करियर और लोकप्रियता
अंकिता लोखंडे ने ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाई। इसके बाद वो ‘मणिकर्णिका’, ‘बागी 3’ और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। उनकी एक्टिंग और सादगी ने उन्हें फैंस का चहेता बनाया। वो ‘बिग बॉस 17’ में भी नजर आई थीं, जहां उनकी हिम्मत और बेबाकी की खूब तारीफ हुई। विक्की भी उनके हर कदम पर सपोर्ट करते हैं।
फैंस के लिए खुशखबरी
अंकिता की प्रेग्नेंसी अफवाहों पर साफगोई ने फैंस को राहत दी है। वो जल्द ही नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकती हैं। गणेश चतुर्थी के जश्न की उनकी पोस्ट ने फैंस को उनके निजी जीवन की झलक दी। अंकिता और विक्की की जोड़ी अपने प्यार और विश्वास से सबके लिए मिसाल है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



