Sridevi ने क्यों ठुकराई ‘Baahubali’? Boney Kapoor ने खोला फीस और अनप्रोफेशनल का राज!
- Shubhangi Pandey
- 07 Sep 2025 02:50:24 PM
‘बाहुबली’ भारतीय सिनेमा की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया। इसके हर किरदार और डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं। शिवगामी के रोल के लिए पहले श्रीदेवी को चुना गया था लेकिन बात नहीं बनी और ये किरदार राम्या कृष्णन को मिला। सालों बाद बोनी कपूर ने खुलासा किया कि श्रीदेवी ने ‘बाहुबली’ क्यों ठुकराई। उन्होंने प्रोड्यूसर्स पर गलत खबरें फैलाने का आरोप लगाया और श्रीदेवी को अनप्रोफेशनल बताने की बात को झूठ करार दिया।
प्रोड्यूसर्स ने फैलाई गलत बातें!
‘गेम चेंजर्स’ यूट्यूब चैनल पर बोनी कपूर ने बताया कि ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली श्रीदेवी के बड़े फैन थे। लेकिन प्रोड्यूसर्स ने सारा कन्फ्यूजन पैदा किया। बोनी ने कहा, “प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने राजामौली को बताया कि श्रीदेवी होटल का पूरा फ्लोर और अपने स्टाफ के लिए फ्लाइट टिकट्स मांग रही हैं। ये सरासर झूठ था। हमने सिर्फ इतना कहा था कि शूटिंग बच्चों की छुट्टियों के दौरान हो।”
श्रीदेवी को कम फीस क्यों?
बोनी ने साफ कहा कि श्रीदेवी कोई नई एक्ट्रेस नहीं थीं। “उन्हें ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से भी कम फीस ऑफर की गई। जब उनकी मौजूदगी से हिंदी और तमिल मार्केट में फायदा होने वाला था, तो फिर उनकी वैल्यू के हिसाब से सम्मान क्यों नहीं दिया गया?” बोनी ने सवाल उठाया कि श्रीदेवी की लोकप्रियता का फायदा उठाने की कोशिश हुई, लेकिन उनकी मेहनत की कद्र नहीं की गई।
'अनप्रोफेशनल बताना गलत'
बोनी ने श्रीदेवी को अनप्रोफेशनल बताने की अफवाहों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “यश चोपड़ा, राकेश रोशन और राघवेंद्र राव जैसे बड़े डायरेक्टर्स बार-बार उनके साथ काम करते थे। अगर श्रीदेवी अनप्रोफेशनल होतीं, तो क्या इतने बड़े नाम उनके साथ काम करते?” बोनी ने प्रोड्यूसर्स पर पैसे बचाने के लिए गलत कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया।
श्रीदेवी ने भी तोड़ी थी चुप्पी
श्रीदेवी ने एक तेलुगु चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैं 50 साल से इंडस्ट्री में हूं। अगर मैं प्रोफेशनल नहीं होती, तो इतनी सफलता कैसे मिलती?” बाद में राजामौली ने भी माना कि श्रीदेवी के बारे में उनका बयान गलत था और उन्होंने इसके लिए अफसोस जताया।
बता दें कि शिवगामी का किरदार राम्या कृष्णन ने बखूबी निभाया, लेकिन श्रीदेवी की मौजूदगी से फिल्म को और बड़ा दर्शक वर्ग मिल सकता था। बोनी के खुलासे ने साफ कर दिया कि श्रीदेवी का फैसला उनकी गरिमा और सम्मान की रक्षा के लिए था। ये विवाद एक बार फिर साबित करता है कि सिनेमा इंडस्ट्री में प्रतिभा के साथ-साथ सम्मान भी जरूरी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



