Shahrukh का हमशक्ल बना करोड़ों का सुपरस्टार: कभी भूखे पेट सोता था, अब हर इवेंट के 5 लाख कमाता Ibrahim Kadri
- Shubhangi Pandey
- 08 Sep 2025 03:25:03 PM
शाहरुख खान की तरह दिखने वाले इब्राहिम कादरी आज सोशल मीडिया के सुपरस्टार हैं। गुजरात के जूनागढ़ से ताल्लुक रखने वाले इब्राहिम की शक्ल, चाल-ढाल और अंदाज हूबहू शाहरुख जैसे हैं। कभी दो वक्त की रोटी के लिए तरसने वाले इब्राहिम अब हर इवेंट के लिए 5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और उनके वीडियो लाखों व्यूज बटोरते हैं। शाहरुख के गानों पर डांस और उनकी मिमिक्री ने इब्राहिम को रातोंरात मशहूर कर दिया।
IPL मैच ने बदली जिंदगी
इब्राहिम की जिंदगी तब बदल गई, जब वो 2017 में राजकोट में एक IPL मैच देखने गए। भीड़ ने उन्हें शाहरुख समझकर घेर लिया। धक्का-मुक्की में उनकी टी-शर्ट तक फट गई, और पुलिस को उन्हें बचाने आना पड़ा। मजेदार बात ये कि पुलिसवालों ने भी उनसे सेल्फी मांगी। उस दिन के बाद इब्राहिम की लोकप्रियता आसमान छूने लगी। पहले वो होर्डिंग पेंटिंग का काम करते थे, लेकिन डिजिटल होर्डिंग्स की वजह से उनकी कमाई ठप हो गई थी। तब उन्हें अहसास हुआ कि शाहरुख जैसी शक्ल उनका सबसे बड़ा हथियार है।
शाहरुख की कॉपी की अपनी स्टोरी
इब्राहिम ने शाहरुख के स्टाइल को अपनाया। ‘रईस’ के लुक से लेकर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की पोज तक, वो हर किरदार को जीवंत करते हैं। उनके वीडियो में शाहरुख की मशहूर फिल्मों जैसे ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘पठान’ के सीन की नकल फैंस को दीवाना बना देती है। इब्राहिम को शादी और इवेंट्स में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता है, जहां वो ‘चल छैंया छैंया’ पर डांस कर भीड़ को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। फैंस कहते हैं, “ये तो असली शाहरुख से भी दो कदम आगे है!”
कभी थे खाली जेब, अब लाखों की कमाई
इब्राहिम की जिंदगी पहले आसान नहीं थी। जूनागढ़ में वो दीवारों पर पेंटिंग कर मुश्किल से गुजारा करते थे। परिवार और दोस्त हमेशा उनकी शक्ल को शाहरुख से मिलाते, लेकिन उन्होंने कभी गंभीरता से नहीं लिया। 2017 में मुंबई में शाहरुख के घर मन्नत के बाहर भीड़ ने उन्हें घेर लिया था। तब से उनकी किस्मत पलट गई। आज वो दुनिया भर में इवेंट्स के लिए ट्रैवल करते हैं और हर महीने लाखों कमा रहे हैं।
शाहरुख से मिलने की तमन्ना
इब्राहिम का सपना है कि वो एक दिन अपने आइडल शाहरुख खान से मिलें। वो कहते हैं, “मैं शाहरुख को दिल से थैंक्यू कहना चाहता हूं।” उनकी मेहनत और शाहरुख जैसी शक्ल ने उन्हें वो शोहरत दी, जिसका वो कभी सपना भी नहीं देखते थे। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें ‘चाइना का शाहरुख’ तक कहते हैं। इब्राहिम की कहानी साबित करती है कि मेहनत और मौका मिले तो जिंदगी बदल सकती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



