Nepal में Gen-Z का हंगामा, Manisha Koirala का भड़का गुस्सा, बोलीं ‘देश का काला दिन’!
- Ankit Rawat
- 10 Sep 2025 01:00:12 PM
नेपाल इन दिनों भारी बवाल में फंसा है। सरकार के 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने के फैसले ने जनता का गुस्सा भड़का दिया। खासकर Gen-Z की अगुवाई में हजारों युवा सड़कों पर उतर आए। भ्रष्टाचार और सरकार की मनमानी के खिलाफ शुरू हुआ ये आंदोलन हिंसक हो गया। सोमवार को काठमांडू में संसद के पास प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोलियां चलाईं, जिसमें 20 लोग मारे गए और 250 से ज्यादा घायल हो गए। हालात बेकाबू होने पर सेना को उतारना पड़ा और काठमांडू, बीरगंज, बुटवल, पोखरा, इटाहारी जैसे शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया।
मनीषा कोइराला का गुस्सा, सरकार पर साधा निशाना
बॉलीवुड एक्ट्रेस और नेपाली मूल की मनीषा कोइराला ने इस हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर खून से सना जूता दिखाते हुए लिखा, “आज नेपाल के लिए काला दिन है। जब जनता की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ गुस्सा और न्याय की मांग को गोलियों से जवाब मिलता है।” मनीषा ने साफ कहा कि ये विरोध सिर्फ सोशल मीडिया बैन के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और सरकार की नाकामी के खिलाफ है। उनकी इस पोस्ट ने युवाओं के बीच जबरदस्त समर्थन बटोरा।
संसद पर हमला, मंत्रियों का इस्तीफा
Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर धावा बोल दिया। पुलिस ने आंसू गैस, रबर बुलेट्स और लाठियों से जवाब दिया, लेकिन भीड़ ने कई सरकारी इमारतों और नेताओं के घरों को आग लगा दी। इस बवाल में गृह मंत्री रमेश लेखक ने हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया। मंगलवार को हालात और बिगड़े, जिसके बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया। सोशल मीडिया बैन को सरकार ने वापस ले लिया, लेकिन गुस्सा शांत नहीं हुआ।
मनीषा के फिल्मी करियर पर एक नजर
मनीषा कोइराला, जिनका जन्म काठमांडू में हुआ, ने ‘बॉम्बे’, ‘दिल से’ और ‘1942: अ लव स्टोरी’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में नाम कमाया। हाल ही में उनकी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी’ में मल्लिकाजान की भूमिका को खूब तारीफ मिली। उनके दादा नेपाल के पहले प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला थे, जिससे उनका देश से गहरा नाता है। मनीषा की आवाज ने इस संकट में नेपाली युवाओं को और जोश दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



