Bollywood Controversy: 60 करोड़ की ठगी में फंसीं Shilpa Shetty? Raj Kundra ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने कुछ गलत नहीं किया
- Ankit Rawat
- 12 Sep 2025 08:16:22 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है। मुंबई के एक बिजनेसमैन ने दोनों पर जालसाजी का आरोप लगाया है। ये केस अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की जांच के घेरे में है। शिकायतकर्ता दीपक कोठारी ने दावा किया कि उन्होंने शिल्पा और राज कुंद्रा की कंपनी 'बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड' में 2015 से 2023 के बीच बड़ी रकम निवेश की थी। ये कंपनी अब बंद हो चुकी है। कोठारी का कहना है कि कपल ने इस निवेश का गलत इस्तेमाल किया और पैसे को निजी खर्चों में लगा दिया।
राज कुंद्रा का बचाव, बोले- सच सामने आएगा
विवाद बढ़ता देख राज कुंद्रा सामने आए और उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "बस इंतजार करें और देखें, क्योंकि यही जीवन है। हमने कुछ नहीं कहा है क्योंकि हमें पता है कि हमने कुछ गलत नहीं किया है। सच आखिर में सामने आएगा। हमने कभी कुछ गलत किया ही नहीं और न ही कभी करेंगे।" राज का ये बयान साफ इशारा करता है कि वो खुद को और शिल्पा को बेगुनाह मानते हैं।
वकील बोले- ये मामला क्रिमिनल नहीं, सिर्फ पुराना लेनदेन है
शिल्पा और राज के वकील ने भी पूरे मामले को सिविल बताया है। उनका कहना है कि ये एक पुराना लेनदेन है और किसी तरह की आपराधिक साजिश नहीं हुई है। कंपनी आर्थिक संकट में आ गई थी, इसी वजह से कानूनी विवाद खड़ा हुआ। वकील ने बताया, "हमारे सीए ने EOW को हर वो दस्तावेज दिया है जो मांगा गया था। जांच में सहयोग किया जा रहा है। आरोप झूठे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।"
EOW ने दर्ज किया केस, जांच जारी
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शिल्पा, राज और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि निवेशक को 60.4 करोड़ रुपये की चपत लगाई गई। FIR दर्ज होने के बाद मामला अब और गंभीर हो गया है।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं राज कुंद्रा
राज कुंद्रा का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले भी वो पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तारी झेल चुके हैं। हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई थी। अब एक बार फिर नाम सामने आने पर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
हालांकि शिल्पा शेट्टी ने खुद इस मामले में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है लेकिन उनका नाम केस में होने से फैंस हैरान हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि जांच में क्या निकलता है और कोर्ट में मामला किस मोड़ पर जाता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



