इस सिंगर से A.R. Rahman ने सबके सामने मांगी थी माफी, जसलीन मथारू से अफेयर की खबरों से भी मच चुका है बवाल
- Shubhangi Pandey
- 16 Sep 2025 11:23:18 AM
बॉलीवुड में ऐसे कई सिंगर्स हैं जिनकी आवाज दिल को छू जाती है लेकिन सुखविंदर सिंह उन चुनिंदा नामों में आते हैं जिनकी आवाज ऊर्जा से भरपूर होती है. ‘चक दे इंडिया’, ‘जय हो’, ‘छैंया-छैंया’ और ‘दर्द-ए-डिस्को’ जैसे दमदार गाने गाकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. करीब 38 साल से वो फैंस के दिलों में बसे हैं लेकिन करियर के दौरान उनके नाम पर दो बड़े विवाद भी सामने आ चुके हैं.
A.R. Rahman से हो गई थी भूल!
सुखविंदर सिंह और ए.आर. रहमान ने कई हिट गानों में साथ काम किया है. 'जय हो' उसी जादुई जोड़ी का हिस्सा था जिसे ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. ये गाना *स्लमडॉग मिलियनेयर* फिल्म का था और इसे गुलजार ने लिखा था, संगीत ए.आर. रहमान का था और गाया था सुखविंदर सिंह ने. जब ऑस्कर के मंच पर ए.आर. रहमान को स्पीच देने का मौका मिला तो वो एक्साइटमेंट में सुखविंदर का नाम लेना भूल गए. ये छोटी सी गलती लोगों को चुभ गई क्योंकि आवाज तो उसी की थी जिसने गाने को अमर बनाया. इस बात पर बाद में ए.आर. रहमान ने खुद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि वो एक दोस्त की तरह इस गलती को स्वीकार करते हैं. साथ ही उन्होंने सुखविंदर की तारीफों के पुल भी बांधे.
जसलीन मथारू संग जुड़ा नाम
एक समय सुखविंदर सिंह का नाम अनूप जलोटा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ भी जोड़ा गया. खबरों की मानें तो दोनों एक गाने की शूटिंग के दौरान नजदीक आ गए थे और धीरे-धीरे उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगीं. हालांकि, इन खबरों को लेकर सुखविंदर सिंह ने तुरंत सफाई दी. उन्होंने कहा कि जसलीन सिर्फ एक करीबी दोस्त हैं और मीडिया में चल रही खबरों का कोई आधार नहीं है. जसलीन ने भी यही बात दोहराई थी.
म्यूजिक इंडस्ट्री का सच्चा हीरो
सुखविंदर सिंह की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शोर से भरी है, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही शांत रही है. वो हमेशा म्यूजिक को अपना पहला प्यार बताते हैं और गानों के जरिए ही दुनिया से जुड़ाव बनाए रखते हैं. चाहे कोई विवाद रहा हो या नाम छूट गया हो, उन्होंने कभी किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की बल्कि अपने काम और आवाज से जवाब दिया.
बता दें कि सुखविंदर सिंह न सिर्फ एक टैलेंटेड सिंगर हैं बल्कि एक ऐसे कलाकार भी हैं जो आलोचनाओं को सकारात्मक तरीके से लेते हैं. A.R. Rahman जैसे दिग्गज का उनसे माफी मांगना और रिश्तों में पारदर्शिता बनाए रखना ये बताता है कि वो सिर्फ सुरों के नहीं, इंसानियत के भी बादशाह हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



