‘Animal’ को भी पीछे छोड़ेगी वांगा की अगली फिल्म? महेश बाबू से हो रही है बात!
- Shubhangi Pandey
- 19 Sep 2025 11:20:46 AM
सुपरस्टार महेश बाबू और प्रसिद्ध निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के बीच लंबे समय से पनप रही कोलैबरेशन की अफवाहें अब फिर जोर पकड़ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर एशियन सुनील ने महेश को वांगा की अगली फिल्म के लिए प्रस्ताव भेजा है। कहानी हाथों हाथ है और बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट ‘डेविल’ से अलग होगी लेकिन हिंसा और खून-खच्चर वाले दृश्य इसमें भी होंगे। संदीप वांगा ने पहले बताया था कि उन्होंने ‘डेविल’ नाम की स्क्रिप्ट महेश बाबू को सुनाई थी, जो ‘एनिमल’ से भी ज्यादा हिंसक थी। लेकिन वो प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका। वजह रही महेश की अन्य फिल्मों में व्यस्तता।
अभी भी शुरुआती दौर में है बातचीत
फिलहाल ये पूरा मामला सिर्फ रिपोर्ट्स और अफवाहों का है। महेश वर्तमान में SS Rajamouli की SSMB29 जैसी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। इसलिए कोई भी बड़ी घोषणा अभी नहीं हुई। एशियन सुनील और मैत्री मूवी मेकर्स ने महेश को ऑफर भेजा है, लेकिन कोई पक्का फैसला नहीं लिया गया है। वांगा के पास कहानी तैयार है, लेकिन कलाकार की फ्री डेट्स और कमिटमेंट की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।
क्यों ‘हिंसा’ है चर्चा का केंद्र ?
‘वांगा की फिल्म’ इसलिए चर्चा में है क्योंकि उनकी फिल्मों में हिंसा और तीव्रता की निशानियां बहुत साफ होती हैं। ‘डेविल’ की स्क्रिप्ट के बारे में कहा गया है कि उसमें “Animal से भी ज्यादा वॉयलेंट और खून-खच्चर वाला दृश्य होंगे।”
बता दें कि महेश से प्रोड्यूसर्स की उम्मीद है कि वो इस फिल्म में लीड रोल निभाएं। लेकिन उनकी भूमिका कितनी डार्क होगी या किरदार के कितने वॉयरेंस सीन होंगे ये अभी साफ नहीं हुआ। इस तरह की भूमिका उनके करियर के नए रंग जोड़ सकती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



