PM Modi की Biopic ‘Maa Vande’ में Unni Mukundan का बड़ा किरदार! जानिए कैसे निभाएंगे ये रोल
- Ankit Rawat
- 19 Sep 2025 01:34:12 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी बायोपिक ‘मां वंदे’का ऐलान किया गया। फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम. कर रहे हैं जबकि निर्देशन क्रांति कुमार सीएच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिल्म में मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन लीड रोल प्ले करेंगे। पिछले साल उनकी फिल्म ‘मार्को’ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी। अब उनके पास मोदी के असाधारण जीवन को पर्दे पर उतारने का अवसर है।
कहानी के कौन से हिस्से होंगे पर्दे पर
फिल्म मोदी की जिंदगी के शुरुआती सालों से शुरू होकर उनके प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा दिखाएगी। खास तौर पर उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ गहरे रिश्ते को भी फिल्म में स्थान मिलेगा क्योंकि उन्होंने हमेशा मोदी की प्रेरणा बनीं। ये सच्ची कहानी देश के सामने पेश करेगी उनके संघर्ष, राजनीतिक उठापटक और नेतृत्व की चुनौतियों को।
अंतरराष्ट्रीय रिलीज का प्लान
‘मां वंदे’ फिल्म में अत्याधुनिक VFX तकनीक का इस्तेमाल होगा। कहानी के संवाद और एक्शन सीन को बड़े पैमाने पर प्रच्छन्नता के साथ तैयार किया जा रहा है। ये फिल्म हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी, ताकि व्यापक दर्शक इसे देख सकें। हालांकि रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। फिल्म में कैमरा का काम केके सेंथिल कुमार संभालेंगे जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीकर प्रसाद इसकी एडिटिंग करेंगे। संगीत की जिम्मेदारी रवि बसरूर संभालेंगे, जिन्होंने ‘केजीएफ’ और ‘सलार’ जैसे ग्रैंड प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। ये टीम उम्मीद जगा रही है कि फिल्म सिर्फ एक बायोपिक न होकर प्रेरणा बनेगी।
उन्नी मुकुंदन का अहम रोल
केरल के थ्रिस्सुर में जन्मे उन्नी मुकुंदन ने फिल्मों में अभिनय, प्रोडक्शन, गाना और गीत लेखन सहित कई भूमिकाएं निभाईं हैं। धीमी शुरुआत के बाद मुकुंदन ने ‘मल्लू सिंह’, ‘मालिकाप्पारम’, ‘मार्को’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया। भोजपुरी, तमिल, तेलुगु सहित मलयालम सिनेमा में उनका नाम मजबूती से उभरा है। ‘मां वंदे’उनके करियर का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट साबित हो सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



