Disha Patani House Firing: दिशा पाटनी के घर गोलीकांड की बड़ी साजिश उजागर, विदेश से रची गई बड़ी साजिश
- Ankit Rawat
- 21 Sep 2025 05:04:50 PM
बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस और एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि ये वारदात गैंगस्टर रोहित गोदारा के कहने पर करवाई गई थी और इसकी सुपारी लूपिन नेहरा ने दी थी। लूपिन इस वक्त पुर्तगाल में बैठकर गोदारा के इशारे पर काम कर रहा है। वहीं, गोदारा भी वहीं से अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है और उसका सीधा कनेक्शन कनाडा में बैठे कुख्यात अपराधी गोल्डी बराड़ से है।
STF मुठभेड़ में मारे गए शूटर
इस केस की जांच में पता चला कि फायरिंग करने वाले दो बदमाश रविंद्र और अरुण STF के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। इन दोनों को फायरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन गैंग ने रेकी के लिए ऐसे नाबालिग लड़कों को चुना जिनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था, ताकि शक न हो। दिल्ली स्पेशल सेल ने इस साजिश से जुड़े बागपत के दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। जल्द ही बरेली पुलिस भी इन दोनों से पूछताछ करेगी ताकि इस केस की पूरी परतें खोली जा सकें।
क्या था पूरा मामला?
12 सितंबर की सुबह-सुबह फायरिंग तब हुई जब घर में दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र पाटनी, मां और बहन सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पाटनी मौजूद थे। सभी लोग उस वक्त सो रहे थे। गोलीकांड के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की तो घर की छत और दीवारों पर गोलियों के कई निशान मिले। बाइक पर पीछे बैठे एक शूटर ने एक ही हथियार से फायरिंग की थी। शुरुआती जांच में यही अंदाजा लगाया गया कि हमले में विदेशी पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था, जिससे एक ही बार में नौ राउंड फायरिंग की जा सकती है।
गोदारा गैंग ने ली थी जिम्मेदारी
फायरिंग के कुछ वक्त बाद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर रोहित गोदारा गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। पोस्ट में कहा गया था कि हमला खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी पर की गई कथित टिप्पणी का बदला था।
पड़ोसी अब भी खौफ में
फायरिंग के बाद इलाके में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने गली को छावनी में तब्दील कर दिया है। हर आने-जाने वाले की सघन चेकिंग की जा रही है। हालांकि इतना सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद भी पड़ोसियों में डर बना हुआ है। पड़ोसियों का कहना है कि कभी शांति से रहने वाली ये गली अब डर के साए में है। वो कहते हैं कि दुश्मनी पाटनी परिवार की है लेकिन दहशत पूरे मोहल्ले में फैल गई है। लोगों की आज़ादी छिन गई है क्योंकि हर वक्त पुलिस की निगरानी में रहना पड़ रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



