अभिषेक बच्चन का करारा जवाब! शोएब अख्तर की गलती पर पाकिस्तानी टीम को ट्रोल कर फैंस की छुड़ाई हंसी
- Shubhangi Pandey
- 27 Sep 2025 03:24:18 PM
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल का रोमांच चरम पर है। लेकिन इस बीच बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने अपने मजेदार अंदाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक टीवी शो में गलती से भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया। इस चूक का फायदा उठाते हुए अभिषेक ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को ट्रोल कर दिया। उनका जवाब इतना मजेदार था कि फैंस की हंसी नहीं रुक रही। ये वाकया अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
शोएब ने क्या कहा?
पाकिस्तानी शो 'गेम ऑन है' में शोएब अख्तर भारत-पाकिस्तान फाइनल की रणनीति पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर दे तो उनका मिडिल ऑर्डर क्या करेगा? वो तो अच्छा परफॉर्म ही नहीं कर रहा।" ये सुनते ही पैनल में बैठे लोग हंस पड़े और तुरंत उन्हें बताया कि वो अभिषेक शर्मा की बात कर रहे हैं, अभिषेक बच्चन की नहीं। ये मजेदार गलती सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस ने इसे खूब शेयर किया।
अभिषेक बच्चन का तगड़ा जवाब
अभिषेक बच्चन ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। उन्होंने X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बड़े ही मजाकिया अंदाज में लिखा, "सर, पूरी इज्जत के साथ कहता हूं... मुझे नहीं लगता कि वो मुझे आउट कर पाएंगे। वैसे भी मैं क्रिकेट खेलने में अच्छा नहीं हूं।" अभिषेक का ये जवाब इतना धमाकेदार था कि फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूजर ने लिखा, "अभिषेक ने बिना बल्ला उठाए शोएब को क्लीन बोल्ड कर दिया।" दूसरे ने तंज कसा, "पाकिस्तान दो बार हार चुका है, अब दिमाग भी गड़बड़ा गया है।"
फैंस का मजेदार रिएक्शन
अभिषेक के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। एक फैन ने लिखा, "ये तो पूरा घूमराइज्ड हो गया!" दूसरे ने कहा, "हर अभिषेक शर्मा हो सकता है, लेकिन हर अभिषेक बच्चन नहीं।" एक यूजर ने तो मजाक में लिखा, "अभिषेक भाई, आपका ट्वीट छक्का मार रहा है, क्रिकेट की क्या जरूरत!" फैंस की इन प्रतिक्रियाओं ने इस वाकये को और मजेदार बना दिया। ये ट्रोलिंग अब एशिया कप की चर्चा का हिस्सा बन चुकी है।
अभिषेक का वर्कफ्रंट
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ विलेन के रोल में दिख सकते हैं। दूसरी ओर, क्रिकेट फैंस 28 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी और भारत की अजेय रणनीति ने पाकिस्तान को पहले ही बैकफुट पर ला दिया है। अब देखना है कि फाइनल में क्या होता है और अभिषेक बच्चन का अगला ट्वीट क्या कमाल करता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



