ठुकराई गई स्क्रिप्ट को Akshay ने किया सुपरहिट, हाथ जोड़कर मांगी थी फिल्म, 300 करोड़ कमाई और 11 Awards!
- Ankit Rawat
- 29 Sep 2025 05:55:58 PM
2017 में रिलीज हुई फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि सामाजिक मुद्दे को भी जोरदार तरीके से उठाया। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और 11 अवॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को कोई हीरो हाथ लगाना नहीं चाहता था? साढ़े 4 साल तक स्क्रिप्ट ठुकराई जाती रही, जब तक अक्षय ने हाथ जोड़कर इसे नहीं मांगा।
साढ़े 4 साल तक ठुकराई गई स्क्रिप्ट
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की स्क्रिप्ट को बॉलीवुड में कई बड़े सितारों ने ठुकरा दिया। अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ये कहानी साढ़े 4 साल तक इंडस्ट्री में घूमती रही। कोई भी हीरो इसमें काम करने को तैयार नहीं था। शौचालय जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म को लोग 'संडास: एक प्रेम कथा' नाम से जानते थे। बाद में इसका नाम बदलकर 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' किया गया। अक्षय को स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने प्रोड्यूसर नीरज पांडे से हाथ जोड़कर फिल्म मांगी।
कहानी जो दिल और समाज को छू गई
श्रीनारायण सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ग्रामीण भारत में शौचालयों की कमी और उससे होने वाली परेशानियों को दिखाती है। अक्षय कुमार ने केशव का किरदार निभाया, जो एक ऐसे गांव में रहता है जहां खुले में शौच की समस्या आम है। उसकी शादी पढ़ी-लिखी जया (भूमि पेडनेकर) से होती है। जब जया को पता चलता है कि केशव के घर में शौचालय नहीं है, तो वो बगावत कर देती है। केशव न सिर्फ अपने घर बल्कि पूरे गांव में शौचालय बनवाने की जंग लड़ता है। ये लव स्टोरी सामाजिक संदेश के साथ दर्शकों का दिल जीत गई।
अक्षय का जुनून बना गेम-चेंजर
अक्षय ने न सिर्फ इस फिल्म में काम किया बल्कि इसे एक मिशन की तरह लिया। अनुपम खेर, दिव्येंदु शर्मा और राजेश शर्मा जैसे सितारों ने भी फिल्म में शानदार साथ दिया। सच्ची घटना से प्रेरित इस मूवी ने स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा दिया। फिल्म ने न सिर्फ 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की बल्कि 11 अवॉर्ड भी जीते। अक्षय की मेहनत और हिम्मत ने एक ठुकराई हुई स्क्रिप्ट को सुपरहिट बना दिया।
फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
फैंस ने सोशल मीडिया पर अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि वो सामाजिक मुद्दों को उठाने में माहिर हैं। 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि गांवों में शौचालय की जरूरत को राष्ट्रीय चर्चा का हिस्सा बनाया। अक्षय की इस पसंद को आज भी लोग याद करते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



