Ashnoor नहीं, Govinda की ये हीरोइन है Bigg Boss की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट, 17 की उम्र में मचाया तहलका
- Ankit Rawat
- 30 Sep 2025 11:37:39 PM
रियलिटी शो ‘Bigg Boss’ हमेशा से ही कंटेस्टेंट्स की लाइफस्टाइल और पर्सनालिटी को लेकर चर्चा में रहा है। इन दिनों बिग बॉस 19 में अश्नूर कौर को सबसे छोटी उम्र की कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। अश्नूर सिर्फ 21 साल की हैं और कम उम्र में ही उन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बना ली है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बिग बॉस के इतिहास में सबसे कम उम्र में शो में आने का रिकॉर्ड अशनूर नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस के नाम है। वो एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि दिगांगना सूर्यवंशी हैं, जिन्होंने बिग बॉस 9 में सिर्फ 17 साल की उम्र में एंट्री की थी।
17 साल की उम्र में बिग बॉस का हिस्सा बनीं
दिगांगना सूर्यवंशी बिग बॉस 9 में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी। शो में वो 57 दिन तक रहीं और फिर वोटिंग के जरिए घरवालों ने उन्हें बाहर कर दिया। इतनी कम उम्र में बिग बॉस हाउस का हिस्सा बनना अपने आप में बड़ी बात थी। दिगांगना का मासूम लेकिन कॉन्फिडेंट अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था।
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में मिली थी पहचान
दिगांगना ने एक्टिंग की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में की थी। साल 2002 में वो टीवी शो ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ में नजर आईं। इसके बाद 2005 में ‘कृष्णा अर्जुन’ और 2009 में ‘शंकुलता’ जैसे शोज में भी काम किया। हालांकि उन्हें असली पहचान टीवी शो वीर की अरदास...वीरा से मिली, जिसमें उन्होंने वीरा का किरदार निभाया। इस शो के बाद दिगांगना घर-घर में पॉपुलर हो गईं।
बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में एंट्री
बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद दिगांगना ने बॉलीवुड में कदम रखा। साल 2018 में उनकी फिल्म ‘फ्राइडे’ रिलीज हुई जिसमें वो गोविंदा के साथ लीड रोल में थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जलेबी’ और ‘रंगीला राजा’ में भी काम किया। बॉलीवुड में शुरुआती सफलता के बाद दिगांगना ने साउथ फिल्मों की ओर रुख किया।
तेलुगू और तमिल इंडस्ट्री में जमाया रंग
दिगांगना ने 2019 से तेलुगू फिल्मों में काम करना शुरू किया। उसी साल उन्होंने हरीश कल्याण स्टारर तमिल फिल्म ‘धनुशु रासी नेयारगले’ में भी अभिनय किया। इसके बाद वो तेलुगू फिल्मों ‘वलयाम’, ‘सीटीमार’ और ‘क्रैजी फॉलो’ में नजर आईं। पिछले साल वो ‘शिवम भाजे’ में दिखीं जो एक थ्रिलर फिल्म थी और अगस्त 2024 में दुनियाभर में रिलीज हुई थी।
एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी आगे
दिगांगना सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी उतनी ही तेज रही हैं। वो लिखने का भी शौक रखती हैं और कई बार इंटरव्यू में किताबों के लिए अपने लगाव को जाहिर कर चुकी हैं। इसी साल अगस्त में दिगांगना ने एमबीए में ग्रेजुएशन पूरा किया और इसकी जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी।
आज भी एक्टिंग में एक्टिव
कम उम्र में करियर की शुरुआत करने वाली दिगांगना सूर्यवंशी आज भी टीवी और फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर बिग बॉस कंटेस्टेंट और फिर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम करके खुद को साबित किया है। बता दें कि बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट्स आए और गए लेकिन इतनी कम उम्र में शो का हिस्सा बनने का रिकॉर्ड आज भी दिगांगना सूर्यवंशी के नाम है। वो सिर्फ रियलिटी शो की स्टार नहीं बल्कि फिल्मों में अपनी एक्टिंग से भी पहचान बना चुकी हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



