जुबीन गर्ग को जहर देकर मारा गया? मैनेजर की गिरफ्तारी से खुला सनसनीखेज राज, बैंडमेट का बड़ा दावा
- Shubhangi Pandey
- 04 Oct 2025 06:02:28 PM
असम की शान माने जाने वाले जुबीन गर्ग की मौत के मामले ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है। 19 सितंबर को सिंगापुर के लाजरस आइलैंड में जुबीन की रहस्यमयी मौत के बाद अब शक की सुई उनके करीबी मैनेजर पर टिक गई है। एसआईटी ने इस केस की जांच तेज कर दी है और अब तक जो खुलासे हुए हैं वो चौंकाने वाले हैं। जुबीन के बैंडमेट और नजदीकी दोस्त शेखर ज्योति गोस्वामी ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि जुबीन की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि एक सोची-समझी हत्या थी।
मैनेजर और फेस्टिवल आयोजक पर हत्या का आरोप
शेखर ज्योति गोस्वामी ने एसआईटी को दिए अपने बयान में कहा कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक श्यामकानू महंत ने मिलकर जुबीन को जहर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश को अंजाम देने के लिए जानबूझकर विदेश की लोकेशन चुनी गई ताकि जांच और मीडिया से बचा जा सके। जुबीन की यॉच पार्टी के दौरान शराब की पूरी व्यवस्था मैनेजर ने खुद की थी और उसने आयोजकों से साफ कहा था कि वो ड्रिंक्स न लाएं।
मैनेजर को लेकर जताया शक
शेखर ज्योति के मुताबिक मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने यॉच पर मौजूद लोगों को सख्त हिदायत दी थी कि कोई भी वीडियो या फोटो किसी से शेयर न किया जाए। इतना ही नहीं यॉच की कमान भी खुद ले ली जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया। ये सब बातें अब शक को और गहरा कर रही हैं कि कुछ तो छिपाया जा रहा था।
जुबीन के मुंह से निकल रहा था झाग
सबसे चौंकाने वाला खुलासा जुबीन के आखिरी पलों को लेकर हुआ। शेखर ज्योति ने बताया कि जुबीन उस वक्त सांस के लिए जूझ रहे थे और उनके मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। तब भी मैनेजर ने इसे सिर्फ 'एसिड रिफ्लक्स' कहकर नजरअंदाज कर दिया और जोर से चिल्लाया ‘जाबो दे, जाबो दे’ (उसे जाने दो)। ये शब्द अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और मैनेजर की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं।
SIT ने मैनेजर को किया गिरफ्तार
जुबीन की मौत के बाद गठित एसआईटी ने 1 अक्टूबर को सिद्धार्थ शर्मा को हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश की गई रिमांड नोट में ये साफ कहा गया कि जुबीन को जहर दिया गया था। रिपोर्ट में जुबीन की को-सिंगर अमृत प्रभा महंता और एक्ट्रेस निशिता गोस्वामी के बयान भी शामिल हैं, जो इस साजिश की ओर इशारा करते हैं।
जुबीन की तैराकी पर भी उठा सवाल
शेखर ज्योति का कहना है कि जुबीन एक बेहतरीन तैराक थे और उन्होंने खुद कई लोगों को तैरना सिखाया था। ऐसे में डूबकर मरने की बात पूरी तरह झूठ लगती है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर जुबीन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो तुरंत मदद क्यों नहीं ली गई? सब कुछ प्लान के तहत किया गया लगता है।
फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक
जुबीन गर्ग की मौत से देशभर के फैंस सदमे में हैं। लेकिन अब जब ये मामला मर्डर की तरफ बढ़ रहा है तो आक्रोश भी साफ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
बता दें कि SIT की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ा ये केस अब सिर्फ एक दुर्घटना नहीं रह गया, बल्कि एक मर्डर मिस्ट्री बन चुका है जिसमें कई चेहरों के बेनकाब होने की उम्मीद है। फिलहाल फैंस की एक ही मांग है कि जुबीन को इंसाफ मिले और सच्चाई सामने आए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



