Bigg Boss 19: Salman Khan का ‘Amaal Malik’ प्रेम, वीकेंड का वार बन गया ग्रुपिज्म का अड्डा! फैंस नाराज
- Ankit Rawat
- 05 Oct 2025 02:41:46 PM
बिग बॉस 19 को शुरू हुए डेढ़ महीने हो चुके, लेकिन हर हफ्ते वही पुरानी कहानी होती है। सलमान खान अमाल मलिक के लिए श्रीकृष्ण की तरह बन जाते हैं एक तरफ ज्ञान बांटते, दूसरी तरफ रिजल्ट थोपते। घर में साफ दो गुट दिखते हैं। ग्रुप अभिषेक (अभिषेक बाजाज, कोनिका, अशनूर कौर) और ग्रुप अमाल (अमाल मलिक, तान्या मित्तल, बसीर अली)। दोनों तरफ से लड़ाई-झगड़े चलते हैं, लेकिन मेकर्स ने शुरू से तय कर लिया लगता है कि किसे हीरो बनाना। सलमान का अमाल के प्रति झुकाव देखकर लगता है जैसे कोई पुराना कर्ज चुका रहे। बाहर जनता चिल्ला रही, लेकिन अंदर सब ठीक। वीकेंड का वार, जो इंसाफ का इंतजार होता है, वो अब ग्रुपिज्म का शोकेस बन गया।
अमाल का बाहर का सीन
सलमान कहते हैं 'तुम तो सुपरस्टार हो, 'अमाल मलिक को मेकर्स क्यों इतना प्रमोट कर रहे, समझ ही नहीं आता। बाहर सोशल मीडिया पर उनके गालियों वाले क्लिप्स रोज ट्रेंड कर रहे। एक वीडियो में अमाल चीखते हैं, माइक उतार देते हैं मेकर्स की बेइज्जती करते हैं। लेकिन सलमान आते हैं और कहते, "तुम तो बहुत अच्छा कर रहे हो।" अमाल थोड़ा रो लेते हैं तो सलमान पिघल जाते। तान्या मित्तल भी सपोर्ट में कूद पड़ती। लेकिन बाहर फैंस का गुस्सा फूट पड़ता। हाल ही के वीकेंड का वार में सलमान ने अमाल को फिर बचाया, जबकि अभिषेक को सोने न देने पर फटकार लगाई। जनता कह रही, "अमाल को बाहर जीरो रिस्पेक्ट, अंदर हीरो कैसे?" मेकर्स का ये फेवरिटिज्म शो को बिगाड़ रहा।
वीकेंड का वार का मजा किरकिरा
लोग वीकेंड का वार का इंतजार क्यों करते हैं? सलमान के आने से इंसाफ की आस। लेकिन हर बार वही अमाल के चम्मच बजाने पर फोकस, अभिषेक के चिल्लाने पर नहीं। अमाल ने एक बार कहा था, "देख लेंगे वीकेंड पर, कौन आकर बोलता है" सलमान की तरफ इशारा। गालियां दीं, शो को गाली दी। लेकिन सलमान ने इसे इग्नोर कर दिया। अभिषेक और अशनूर को तो आसान टारगेट मिल गए। सलमान कहते, "इज्जत से बात क्यों नहीं करते?" लेकिन अमाल का चीखना-चिल्लाना सबको गले लग जाता। हाल के एपिसोड में सलमान ने अमाल को डांटा तो, लेकिन हल्के से "इमेज खराब हो रही, लेकिन मैं बचाऊंगा।" ये देखकर फैंस चिल्ला रहे, "इंसाफ कहां?"
अभिषेक-अशनूर पर हमला, अमाल को बचाया!
घर में ग्रुपिज्म पीक पर है। ग्रुप अभिषेक को हर बार विलेन बना दिया जाता। अमाल का गुस्सा, गालियां सब माफ। लेकिन अभिषेक का रिएक्शन तो क्राइम। सलमान और मेकर्स अमाल को किस दर्द से बचा रहे? शायद पुराने कनेक्शन से - अमाल म्यूजिक कंपोजर हैं, सलमान के साथ काम किया। लेकिन शो में तो सब बराबर। अशनूर को भी निशाना बनाया जाता, जबकि अमाल का बिहेवियर टॉक्सिक। फैंस कह रहे, "सलमान का अमाल प्रेम पुराने जन्म का कर्ज चुकाने जैसा लगता। हर हफ्ते पाप धो रहे।" मेकर्स का ये खेल जनता को बेवकूफ समझ रहा।
खत्म करो ये नौटंकी
कुल मिलाकर, अगर अमाल को क्लीन चिट देनी ही है, तो ट्रॉफी देकर फिनाले कर दो। घरवालों की बेइज्जती, ग्रुपबाजी से क्या फायदा? कंटेस्टेंट्स का काम ड्रामा है, लेकिन मेकर्स अब खुद बिग बॉस खेल रहे। सलमान को अमाल को हीरो बनाने के लिए कोई और प्लेटफॉर्म नहीं मिला? वीकेंड का वार को बंद कर दो, ये अब इंसाफ का नहीं, फेवरिटिज्म का शो बन गया। जनता स्मार्ट है, रेटिंग्स गिरेंगी। बिग बॉस को वापस ट्रैक पर लाओ, वरना फैंस बॉयकॉट करेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



