गोविंदा की जबरदस्त वापसी की तैयारी! सामने आई झलक, बोले- "नई पारी के लिए तैयार"
- Shubhangi Pandey
- 07 Oct 2025 02:42:17 PM
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा ने अपने चाहने वालों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। 90 के दशक में अपनी कॉमेडी और डांस से दर्शकों का दिल जीतने वाले गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर नई पारी की ओर इशारा किया है। फिल्म सिटी के सेट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "नई पारी के लिए पूरी तरह तैयार"। इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस के बीच उम्मीदें फिर से ज़िंदा हो गई हैं।
रंग-बिरंगे लुक में दिखे ‘हीरो नंबर 1’
तस्वीर में गोविंदा पीली जैकेट, सफेद टी-शर्ट, नीली जींस और भूरे जूते पहने मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वही चिर-परिचित अंदाज़, वही ऊर्जा और वही आत्मविश्वास। उनके इस नए लुक से साफ झलकता है कि वो एक बार फिर पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं।
शो 'लेन डेन - इट्स ऑल अबाउट बिज़नेस' से हो सकती है वापसी
हालांकि गोविंदा ने खुद किसी फिल्म या प्रोजेक्ट का नाम नहीं बताया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक कॉन्सेप्ट बेस्ड शो 'लेन डेन - इट्स ऑल अबाउट बिज़नेस' में नज़र आ सकते हैं। ये शो बिज़नेस और इंटरटेनमेंट का मेल होगा जिसमें गोविंदा अपने अनोखे अंदाज़ में दिखाई देंगे।
ऐसा रहा गोविंदा का फिल्मी सफर
गोविंदा ने 1986 में फिल्म 'लव 86' से करियर की शुरुआत की थी और फिर इल्ज़ाम, खुदगर्ज, स्वर्ग, हम, दरिया दिल जैसी कई हिट फिल्में दीं। 90 के दशक में उन्होंने खुद को पूरी तरह कॉमेडी हीरो के रूप में साबित किया। राजा बाबू, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, हीरो नंबर 1, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर 1 जैसी फिल्मों से उन्होंने फैंस के दिलों पर राज किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और डांसिंग स्टाइल ने उन्हें हर घर का फेवरेट बना दिया था। 'हसीना मान जाएगी' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट कॉमिक एक्टर अवॉर्ड भी मिला था।
2000 के बाद थोड़ा धीमा पड़ा करियर
2000 के दशक में गोविंदा की फिल्मों को पहले जैसी सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने भागम भाग और पार्टनर जैसी हिट फिल्मों से फिर वापसी की। हॉलिडे में उनके छोटे रोल को भी सराहा गया। साथ ही वो रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स में जज के रूप में भी दिखाई दिए।
राजनीति में भी आजमा चुके हैं किस्मत
गोविंदा सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहे। उन्होंने 2004 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से चुनाव लड़कर मुंबई उत्तर से सांसद बने। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने शिवसेना जॉइन कर राजनीति में एक नई पारी शुरू की।
फैंस बोले - ‘अब मजा आएगा गोविंदा स्टाइल में’
सोशल मीडिया पर गोविंदा की पोस्ट वायरल हो गई है। फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं - “सर आपको फिर से पर्दे पर देखने का इंतजार है”,“गोविंदा इज बैक”,“अब मजा आएगा गोविंदा स्टाइल में”।
क्या फिर से मचाएंगे धमाल?
अब सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं कि गोविंदा किस प्रोजेक्ट के साथ वापसी करेंगे। क्या वो एक बार फिर वही पुराने अंदाज़ में हंसाएंगे और नचाएंगे? या इस बार कुछ नया लेकर आएंगे? एक बात तो तय है कि गोविंदा की वापसी सिर्फ एक कलाकार की नहीं, बल्कि एक पूरे दौर की वापसी होगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



