गौहर के करियर को लेकर इस्माइल दरबार ने कही बड़ी बात, बेटे जैद को लेकर भी बोला
- Shubhangi Pandey
- 08 Oct 2025 03:22:24 PM
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान इन दिनों अपने परिवार और करियर दोनों को साथ लेकर चल रही हैं। लेकिन उनके ससुर और मशहूर संगीत निर्देशक इस्माइल दरबार को उनका यह तरीका कुछ खास पसंद नहीं आ रहा। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो गौहर के कुछ काम बर्दाश्त नहीं कर सकते और ज़ैद दरबार को उन्हें रोकने का पूरा हक़ है।
गौहर बेहतरीन मां लेकिन करियर को लेकर मतभेद
इस्माइल दरबार ने माना कि गौहर एक बहुत अच्छी मां हैं और उन्होंने अपने बेटों की परवरिश में पूरी जिम्मेदारी निभाई है। लेकिन वो मानते हैं कि मां बनने के बाद महिलाओं को काम से ज़्यादा परिवार को तवज्जो देनी चाहिए। उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी आयशा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने करियर की ऊंचाई पर होते हुए भी काम छोड़ दिया था। इस्माइल बोले, "आयशा उस समय शोज़ से 5 लाख महीना कमा रही थीं। एक्टिंग के ऑफर भी मिल रहे थे लेकिन उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यहां तक कि जब हमें पैसों की ज़रूरत थी तब भी उन्होंने कमाने की पेशकश नहीं की।"
"गौहर के कुछ सीन मुझे परेशान कर सकते हैं"
इंटरव्यू में जब इस्माइल से पूछा गया कि क्या वो गौहर के काम को देखते हैं तो उनका जवाब था, "मैं एक परंपरागत सोच रखने वाले परिवार से आता हूं। हमारे घर में जब फिल्म में कोई बोल्ड सीन आता है तो हम मुंह फेर लेते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "गौहर अब हमारे परिवार का हिस्सा है, उसकी प्रतिष्ठा हमारी ज़िम्मेदारी है। मैं उसे काम न करने के लिए नहीं कह सकता, लेकिन ज़ैद को ये हक़ है कि वो अपनी पत्नी को समझाए।"
इस्माइल दरबार ने कहा कि वो उन एक्टिविटीज़ में शामिल नहीं होते जो उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर सकती हैं। उनका कहना है कि अगर वो कुछ ऐसा देखेंगे जो उन्हें असहज करेगा तो वो चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने साफ कहा "मैं अपनी बात को कमज़ोर नहीं करता। मुझे पता है कि अगर मैंने कुछ देखा जो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ तो मैं सामने वाले का सामना करूंगा। इसलिए मैं दूरी बनाए रखता हूं।"
गौहर और ज़ैद की शादी और फैमिली लाइफ
गौहर खान ने साल 2020 में ज़ैद दरबार से शादी की थी। शादी के समय ज़ैद सिर्फ 20 साल के थे। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी लव स्टोरी और शादी के पलों को खूब शेयर किया था। साल 2023 में उनके पहले बेटे ज़हान का जन्म हुआ और इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया। वहीं इस्माइल दरबार के बड़े बेटे आवेज़ दरबार भी चर्चा में हैं। वो हाल ही में बिग बॉस 19 में दिखाई दिए जहां उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों अब शो से बाहर हो चुके हैं।
बता दें कि गौहर खान ने हमेशा से अपने करियर और फैमिली के बीच संतुलन बनाए रखा है लेकिन इस बार उनके ससुर के बयान ने बहस छेड़ दी है। सवाल यह है कि क्या गौहर अब अपने काम के चुनाव में बदलाव करेंगी या वो अपनी ही राह पर चलती रहेंगी? वहीं ज़ैद इस पूरी स्थिति में क्या स्टैंड लेते हैं ये देखना भी दिलचस्प होगा। बहरहाल, ये मामला अब सिर्फ एक परिवार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस पर बहस छिड़ गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



