बेटों के करियर पर Bobby Deol का खुलासा, छोटे बेटे ने छोड़ी पढ़ाई, बड़े बेटे को फिल्म ऑफर, लेकिन...
- Ankit Rawat
- 08 Oct 2025 03:33:30 PM
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपनी दमदार वापसी के बाद अब अपने बच्चों के करियर को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने दोनों बेटों आर्यमन और धरम के भविष्य को लेकर दिलचस्प बातें बताईं। बॉबी ने साफ किया कि उनके दोनों बेटे लाइफ में बिल्कुल अलग रास्तों पर चल रहे हैं।
छोटे बेटे ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी
बॉबी देओल ने हंसते हुए बताया कि उनका छोटा बेटा धरम पढ़ाई में ज़्यादा रुचि नहीं रखता। उन्होंने कहा, "मैं चाहता था कि मेरे बेटे पढ़ाई करें लेकिन धरम ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। अब वो क्या करेगा, ये वही तय करेगा।" बॉबी ने इसे लेकर कोई अफसोस नहीं जताया बल्कि इस बात को बहुत सहज तरीके से स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे की अपनी पसंद होती है और हर किसी का रास्ता अलग होता है।
आर्यमन को मिल रहे बॉलीवुड के बड़े ऑफर
बड़े बेटे आर्यमन की बात करें तो बॉबी ने बताया कि वो पढ़ाई में काफी अच्छा है। उसे न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) के स्टर्न स्कूल ऑफ बिज़नेस में एडमिशन मिला था। बॉबी ने कहा, "मुझे पहले नहीं पता था कि ये कितना बड़ा कॉलेज है, लेकिन जब लोगों ने तारीफ की तो समझ आया कि आर्यमन ने कुछ बड़ा हासिल किया है।" अब आर्यमन को फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे हैं। बॉबी ने कहा, "उसे ऑफर मिल रहे हैं लेकिन मैं नहीं चाहता कि वो बिना पूरी तैयारी के इंडस्ट्री में कदम रखे। वो फिलहाल ट्रेनिंग ले रहा है।"
"तैरना सिखाए बिना समंदर में नहीं फेंकना चाहता"
बॉबी देओल ने कहा कि वो चाहते हैं कि आर्यमन एक्टिंग की बारीकियां सीखकर ही इंडस्ट्री में कदम रखे। उन्होंने कहा, "मैं अपने बेटे को बिना तैयारी के कैमरे के सामने नहीं लाना चाहता। जब वो खुद को पूरी तरह तैयार समझे तभी डेब्यू करे।" उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का उदाहरण देते हुए कहा कि स्टार किड्स पर बहुत दबाव होता है। "मैं समझ सकता हूं कि आर्यन किस दौर से गुज़र रहा है। अगर वो डायरेक्शन जैसे मुश्किल काम में हाथ आज़मा रहा है तो उसके पीछे भी बड़ी तैयारी और हिम्मत है।"
बॉबी देओल का करियर दोबारा ट्रैक पर
एनिमल जैसी सुपरहिट फिल्म में विलेन के रोल में नज़र आकर बॉबी ने एक बार फिर सबको चौंका दिया। अब उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वो जल्द ही अनुराग कश्यप की बंदर में दिखाई देंगे जो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में भी दिखाई जा चुकी है। इसके अलावा बॉबी आलिया भट्ट की फिल्म अल्फ़ा में भी नज़र आएंगे जो एक जासूसी थ्रिलर है और 2025 के क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होगी। फिल्म में शरवरी भी लीड रोल में होंगी। वो तमिल फिल्म जन नायकन का भी हिस्सा हैं जिसमें विजय और पूजा हेगड़े के साथ नज़र आएँगे। यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर होगी।
देओल फैमिली से नई जनरेशन की एंट्री तय?
बॉबी देओल का ये इंटरव्यू यह इशारा देता है कि देओल फैमिली से अगली जनरेशन भी बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी में है। अब देखना ये होगा कि आर्यमन अपने पापा के नक्शे-कदम पर चलता है या कोई बिल्कुल नई राह बनाता है। फिलहाल तो बॉबी अपने बेटों को लेकर गर्व से भरे हुए हैं और चाहते हैं कि वो अपने फैसले खुद लें लेकिन पूरी तैयारी के साथ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



