ज़ुबीन गर्ग की मौत का मामला और उलझा, सिंगापुर में साथ गए चचेरे भाई संदीपन गर्ग गिरफ्तार, CID ने कसा शिकंजा
- Shubhangi Pandey
- 08 Oct 2025 03:40:49 PM
असम के मशहूर गायक ज़ुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में अब तक का सबसे बड़ा मोड़ सामने आया है। ज़ुबीन के साथ सिंगापुर गए उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग जो असम पुलिस सेवा (APS) में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं उनको असम CID की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है। ज़ुबीन की मौत के वक्त संदीपन मौके पर मौजूद थे, जिस कारण शक की सुई उन्हीं की तरफ भी घूम गई थी। गिरफ्तारी के बाद अब मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।
हादसा या साज़िश?
19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ज़ुबीन गर्ग की मौत समुद्र में डूबने से हुई बताई गई थी। शुरुआत में यह एक हादसा माना गया, लेकिन बाद में जो बयान सामने आए, उन्होंने मामले को पूरी तरह उलझा दिया। ज़ुबीन के बैंड के एक सदस्य ने यहां तक दावा किया कि उनकी मौत कोई सामान्य दुर्घटना नहीं थी, बल्कि इसे जानबूझकर एक एक्सिडेंट की तरह दिखाने की कोशिश की गई।
समन भेजे गए लेकिन सात लोग सामने नहीं आए
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में बताया कि उस नौका पर कुल आठ लोग मौजूद थे जब ज़ुबीन की मौत हुई। इनमें से केवल रूपकमल कलिता नाम के व्यक्ति ने असम CID के समन का जवाब दिया है। बाकी सात लोग अब तक न तो जांच में शामिल हुए हैं और न ही कोई जवाब भेजा है। CID ने इन सातों को पहले ही समन जारी कर दिया है लेकिन उनका इस तरह गायब रहना संदेह और गहराता जा रहा है।
अब तक पांच गिरफ्तार
ज़ुबीन गर्ग की मौत से जुड़े मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें ज़ुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, संगीतकार शेखरज्योति गोस्वामी, गायक अमृतप्रभा महंत और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत शामिल हैं। अब ज़ुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला और पेचिदा हो गया है।
ज़ुबीन का मैनेजर भी घेरे में
सबसे चौंकाने वाला दावा ज़ुबीन के साथ मौजूद बैंड के ड्रमर ने किया है। उसने बताया कि जब ज़ुबीन समुद्र में डूब रहे थे और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तब उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा चिल्ला रहे थे, "जाबो दे, जाबो दे" यानी "उसे जाने दो"। ये बयान एक एजेंसी को मिले रिमांड नोट में दर्ज है और जांच में इस बात को गंभीरता से लिया जा रहा है।
ज़हर दिए जाने का आरोप
ज़ुबीन के बैंड सदस्य शेखरज्योति गोस्वामी ने सीधा आरोप लगाया है कि ज़ुबीन को जानबूझकर ज़हर दिया गया। उन्होंने कहा कि ज़ुबीन के मैनेजर और आयोजक ने मिलकर एक साज़िश रची थी जिससे उनकी मौत को एक दुर्घटना की तरह दिखाया जा सके। इस आरोप ने पूरे मामले को एक नया ही मोड़ दे दिया है।
अब जांच से सामने आएगा सच
CID अब इस बात की तहकीकात जानने में जुटी है कि क्या वाकई ज़ुबीन की मौत कोई सुनियोजित साज़िश थी या फिर एक दर्दनाक हादसा। सवाल कई हैं ज़ुबीन को ज़हर क्यों दिया गया? वहां पर मौजूद बाकी लोग अब तक सामने क्यों नहीं आए? संदीपन गर्ग की भूमिका क्या थी?
फैंस को इंसाफ़ की उम्मीद
ज़ुबीन गर्ग के फैंस और उनका परिवार अब सिर्फ एक ही बात चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए और ज़ुबीन को न्याय मिले। उनका जाना पूरे पूर्वोत्तर भारत के लिए एक बड़ा सांस्कृतिक नुकसान है। अब उम्मीद है कि CID की जांच से जल्द ही पूरे मामले की परतें खुलेंगी और दोषियों को सज़ा मिलेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



