क्या सच में टूट गया मलिक परिवार? अनु ने तोड़ी चुप्पी, परिवार की जंग आई पब्लिक में
- Shubhangi Pandey
- 09 Oct 2025 03:11:53 PM
मशहूर संगीतकार अनु मलिक और उनके भतीजे अमाल मलिक के बीच चल रही तनातनी अब किसी से छुपी नहीं है। पिछले कुछ महीनों से अमाल लगातार अपने चाचा अनु पर गंभीर निजी और पेशे से संबंधित आरोप लगाते आए हैं। अब अनु मलिक ने पहली बार इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बेहद सधे हुए अंदाज़ में जवाब दिया है।
"हर बार बोला गया झूठ, कभी सच नहीं बनता"
64 साल के अनु मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो बेवजह किसी भी आरोप का जवाब देकर अपनी ऊर्जा ज़ाया नहीं करना चाहते। उनका कहना है, "हज़ार बार बोला गया झूठ कभी सच नहीं बन सकता। हर बात पर जवाब देना मेरी फितरत नहीं है। मैं अपने पियानो पर बैठता हूं, नई धुन बनाता हूम और वही मेरा जवाब होता है।" अनु ने कहा कि उनके पिता सरदार मलिक हमेशा उन्हें सिखाते थे कि दिल में ज़हर मत पालो वरना तुम एक अच्छा संगीतकार नहीं बन पाओगे।
अमाल ने लगाए गंभीर निजी आरोप
इस विवाद की शुरुआत जुलाई में हुई थी जब अमाल मलिक ने अनु पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पिता डब्बू मलिक का करियर जलन के चलते बर्बाद किया। इसके बाद अमाल ने एक रियलिटी शो में दावा किया कि 2005 की मुंबई बाढ़ के दौरान अनु ने उन्हें अपनी कार में बैठाने से मना कर दिया और मर्सिडीज़ लॉक करके चले गए। इतना ही नहीं अमाल ने ये भी कहा कि जब उनकी मां ज्योति प्रेग्नेंट थीं तब अनु ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया।
#MeToo के समय भी अमाल ने नहीं दिया साथ
अमाल मलिक ने ये भी कहा कि जब #MeToo अभियान के दौरान अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे तब उन्होंने खुलकर उनका बचाव नहीं किया क्योंकि अब वो अनु को अपना परिवार मानते ही नहीं।
अनु ने अमाल-डब्बू को बताया था “जान”
कुछ महीने पहले अनु मलिक ने इन पारिवारिक दरारों को नकारते हुए डब्बू मलिक को अपना “जिगर का टुकड़ा” और अमाल-अरमान को “जान” कहा था। अब भी अनु यही कहते हैं कि उनका पूरा ध्यान अपने काम पर है। उन्होंने बताया कि वो इन दिनों एक नई लव स्टोरी पर गाने बना रहे हैं जिसमें एक लड़की को प्यार और शोहरत में से किसी एक को चुनना है।
अनु मलिक का छलका दर्द
अनु मलिक का मानना है कि इंडस्ट्री में उनके टैलेंट का सही इस्तेमाल नहीं हुआ। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरा कम इस्तेमाल किया गया है। मैं अब भी बहुत कुछ कर सकता हूं।" उनके मुताबिक वो आज भी वही जुनून और जोश रखते हैं जो कभी उनके हिट गानों की पहचान था।
बता दें कि जहां एक तरफ अमाल मलिक अपने चाचा पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वहीं अनु मलिक इस विवाद को जवाब देने की बजाय चुप रहकर संभालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने संगीत को ही अपनी आवाज़ बनाने का फैसला लिया है। अब देखना ये है कि इस पारिवारिक विवाद की अगली किस्त क्या मोड़ लेती है, या क्या ये चुप्पी हमेशा के लिए शांति बनकर रह जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



