काराकाट की जंग या घर की लड़ाई? पवन सिंह बनाम पत्नी का मामला पहुंचा राजनीति की ज़मीन पर
- Shubhangi Pandey
- 09 Oct 2025 03:19:50 PM
भोजपुरी सुपरस्टार से नेता बने पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच फिर से तकरार तेज हो गई है। ज्योति ने बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए पवन पर आरोप लगाए कि 2024 की हार के बाद से उन्होंने अपना निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया है। लखनऊ में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो बोलीं, 'पवन ने 15 साल तक भाजपा के लिए स्टार प्रचारक बने रहने के बावजूद खुद का टिकट नहीं पाया। अगर उन्हें टिकट लेना आना था तो मैं उनसे क्यों कहूं?'
राजनीति या प्यार?
ज्योति ने आगे कहा कि अगर पवन सार्वजनिक रूप से उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लें तो वो चुनाव लड़ने से इनकार कर देंगी। उन्होंने कहा ,“अगर वो ये शर्त भी रखें कि मैं उनके घर न जाऊं, मैं मान जाऊंगी बस एक शर्त हो कि मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार करो।” उनका कहना है कि पवन का चुनाव लड़ने के बाद इलाके में नहीं पहुंचना बेइमानी था और लोगों की उम्मीदों से वे दूर हो गए।
पवन ने पत्नी पर राजनीति करने का आरोप लगाया
इस बीच पवन सिंह ने ज्योति के दावों को साफ़ राजनीति बताकर खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उनका मामला पिछले चार साल से अदालत में है और ये अचानक चिंता क्यों अब उठी है? बता दें कि पवन ने कहा, “आपने आज ही अचानक स्नेह दिखाया, ये स्नेह कहीं राजनीति की बढ़त तो नहीं?” उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि ये विवाद बीजेपी के बड़े नेताओं अमित शाह, जेपी नड्डा और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से उनकी हाल की मुलाकातों के बाद शुरू हुआ।
परिवार का विवाद पहुंचा पार्टी तक
पवन का कहना है कि वो बिहार में एनडीए को मज़बूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “विनोद तावड़े के निर्देश पर हम भाजपा को आगे बढ़ाएंगे।” लेकिन पत्नी के बगावत भरे आरोप इस बयान की मान्यता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



